ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

BIG BREAKING NEWS HARDA : युवक महिला से कर रहा था छेड़छाड़, चचेरे भाई ने उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया खुलासा !

इंदौर- हरदा नेशनल हाइवे पर कुएं में मिली थी लाश

मकड़ाई समाचार हरदा। शनिवार को दोपहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम अतरसमा के पास इंदौर हरदा नेशनल हाइवे पर मुख्य मार्ग पर स्थित एक पुराने कुएं में एक युवक की लाश मिली। लाश मिलने के बाद पुलिस इस पूरे मामले में हत्या या आत्महत्या को लेकर जांच में जुट गई थी। आखिर मृतक युवक के जेब में मिले एक मोबाइल ने इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया। और पुलिस ने हत्या के आरोपियों को 36 घंटे में पकड़ने में सफलता हासिल की।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल ने पुलिस कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता आयोजित कर इस हत्याकांड का खुलासा किया।

- Install Android App -

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरदा श्रीमति राजेश्वरी महोबिया, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग हरदा श्रीमति हिमानी मिश्रा के निर्देशन एवं थाना प्रभारी कोतवाली हरदा निरीक्षक अनिल राठौर के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा एक में मिली अज्ञात 20 वर्षीय नवयुवक की लाश की पहचान कर हत्या के मामले का खुलाशा करने में सफलता प्राप्त की गई है।

घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11.02.2023 को थाना कोतवाली हरदा के टेलीफोन पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अंतरसमा में रोड पास स्थित कुए में एक युवक की लाश पड़ी हुई है, सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुये थाना प्रभारी कोतवाली मय पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुंचे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरदा श्री मनीष कुमार अग्रवाल भी मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना स्थल पहुंचे जिनसे दिशा निर्देश प्राप्त हुये। लाश को कुए से निकालने पर मृतक लगभग 20 वर्षीय नवयुवक ज्ञात हुआ जिसके संबंध में जिले के थानों मे कायम गुमशुदगी प्रकरणों से मिलान करने पर 28.01.2023 को समीपवर्ती थाना हण्डिया मे योगेश पिता रामदास उम्र 20 साल जाति कोरकू निवासी ग्राम अजनास थाना हंडिया का गुमईसान प्रकरण कायम होना ज्ञात हुआ जो गुमशुदा के परिजनों को मौके पर तलब किया जिन्होंने मृतक नवयुवक की पहचान योगेश कोरकू के रूप की। मामले मे मर्ग प्रकरण कायम कर जांच में लिया व मृतक के परिजनों से पूछताछ की जिन्होंने बताया दिनांक 28.01.2023 को सुबह 9 बजे की बात है योगेश अपने चचेरे भाई महेंद्र बघेला के साथ उसकी मोटर साइकिल पर बैठकर अपनी मां सुशीला बाई को मजदूरी करने जाने का बोलकर निकला था किन्तु घर वापस नहीं आया. महेंद्र से पूछने पर उसने योगेश को हरदा छोड़ना बताया। पूर्व मे कायम थाना हण्डिया के गुमशुदगी प्रकरण मे भी महेन्द्र से बार बार पूछताछ की जा रही थी किन्तु वह पुलिस को गुमराह करते हुये गलत जानकारी दे रहा था, चूंकि मृतक के द्वारा आत्महत्या की गई हो ऐसे कोई साक्ष्य अथवा जानकारी मर्ग जांच में संज्ञान मे नही आई, जिससे मृतक योगेश की मृत्यु संदेहास्पद थीं। आखिरी बार मृतक के साथ रहने वाले उसके चचेरे भाई महेन्द्र बघेला को पुनः तलब कर सख्ती व हिकमत अमली से पूछताछ की गई जिसने बताया कि घटना दिनांक को वह मृतक योगेश व अपनी एक महिला दोस्त खुशी निवासी इंदौर के साथ था. दिनांक 28- 29.01.2023 की रात्रि को ग्राम अंतरसमा के पास इंदौर रोड पर निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के बाजू मे पानी से भरे पुराने कुए के पास मृतक योगेश व अपनी महिला साथी को छोड़कर खाना लेने गया था कुछ समय बाद वापस आया तो खुशी ने योगेश द्वारा छेडछाड़ करने की बात मुझे बताई जिससे मैने नाराज होकर योगेश के साथ मारपीट शुरू कर दी, दोनों के बीच हाथ घूसों से मारपीट होने पर मैने गुस्से मे जान से मारने की नियत से योगेश को कुए में ढकेल दिया जिससे योगेश की मृत्यु हो गई। खुशी भी घटना की सारी बात जानती है।

आरोपी महेन्द्र कोरकू को पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया व आरोपी महेन्द्र की महिला साथी खुशी द्वारा घटना के संबंध मे सब कुछ जानकारी होते हुये भी इतना गंभीर अपराध छिपाया गया, जिससे आरोपिया खुशी को भी इंदौर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिसने घटना के संबंध आरोपी महेन्द्र द्वारा बताई गई बातों की पुष्टी की है। जांच पर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध धारा 302,201,34 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। आरोपीगण महेन्द्र पिता प्रकाशचंद्र बघेला जाति कोरकू उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम रेलवा थाना हण्डिया एवं खुशी पिता महेश उईके उम्र 19 वर्ष निवासी पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर थाना हीरा नगर इंदौर को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें आज दिनांक को माननीय न्यायालय में पेश किया जाता है।

इस प्रकार एक कुए में मिली अज्ञात लाश की शिनाख्त कर मामले के संदेहास्पद होने पर बारीकी से पूछताछ कर हत्या के मामले के पर्दापाश व आरोपीगण की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतवाली हरदा निरीक्षक अनिल राठौर, उप निरी. दिनेश रावत, सउनि संजय ठाकुर, सउनि प्रदीप रघुवंशी (थाना हण्डिया), सउनि समभोग शर्मा (थाना हण्डिया), प्र.आर. रविन्द्र यादव, प्र.आर. तुषार धनगर, आर शैलेन्द्र परमार, आर मुकेश वर्मा, म.आर. विजयलक्ष्मी रघुवंशी, म. आर. कायनात खान वाहन चालक सउनि दीपक यादव द्वारा सराहनीय भूमिका निभाई गई है।