Big Breaking News: महिला एवं बाल विकास की जिला कार्यक्रम अधिकारी को लोकायुक्त ने 5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 टीकमगढ़ : महिला एवं बाल विकास विभाग में रिश्वत का खुला खेल चल रहा था इसका भंडाफोड़ लोकायुक्त पुलिस द्वारा किया गया । महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी रचना बुधोलिया को सागर लोकायुक्त की टीम ने 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है। महिला एवं बाल विकास विभाग में कार्यरत पर्यवेक्षक नेहा यादव ने उक्त मामले में सागर लोकायुक्त से शिकायत की थी। अपनी शिकायत में उन्होने लोकायुक्त को बताया था कि जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा उनके चिकित्सा अवकाश पर रहने के दौरान का वेतन निकालने और अनुबंध को बढ़ाने के बदले में 10 हजार रुपये की मांग कर रही है।
मेरे द्वारा पूर्व में 5000 रुपये दिए जा चुके है। इस बात की जिक्र की मोबाईल रिकार्डिंग मेरें पास है। उन्होने मोबाईल रिकार्डिंग भी लोकायुक्त पुलिस को सौंप दी। अधिकारी और शिकायतकर्ता को दूसरी किश्त 5000 रुपयें देने का समय 2 जनवरी को जेल के सामने अधिकारी का निवास स्थान पर देना तय हुआ था। इसी के अनुसार जब अधिकारी अपने ही निवास पर 5000 रुपये ले ही रही थी कि लोकायुक्त टीम द्वारा उसे रंगे हाथ पकड़ा गया।खबर लिखे जाने तक पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही है।