Big News: बिहार मे नए अवकाश कैलेंडर में रामनवमी, रक्षाबंधन पर छुट्टी नहीं ईद बकरीद पर 3 दिन का अवकाश, भाजपा ने लगाया तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 पटना : सरकार द्वारा सोमवार को अवकाश कैलेंडर जारी किया गया है जिसको देखने के बाद भाजपा पार्टी भड़क गई और नीतिश कुमार पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया हैं। सरकार ने वर्ष 2024 में अवकाश का नया कैलेंडर जारी किया |
रामनवमी और रक्षाबंधन की छुट्टी नही है जबकि ईद और बकरीद पर 3 दिन स्कूल की छुट्टी दी है|बिहार सरकार ने साल 2024 के लिए पहली से 12वीं कक्षा तक के स्कूलों के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दियाहै. ।इस पर भाजपा ने कहा है कि सरकार एक विशेष वर्ग को संतुष्ट कर रही है। नीतिश कुमार सरकार के जारी नए कैलेंडर के अनुसार प्रदेश में जन्माष्टमी, रक्षाबंधन, रामनवमी, शिवरात्रि, तीज, वसंत पंचमी और जीवित्पुत्रिका के अवसरों पर अब छुट्टी नहीं रहेगी। वहीं ईद और बकरीद के लिए 3 -3 दिन और मुहर्रम पर 2 दिन की छुट्टियां दी गई हैं। इस नए कैलेंडर के अनुसार शिक्षको की गर्मियों की छुट्टियां कम कर दी है उन्हें 60 दिन के अवकाश में 38 दिन स्कूल आना है साल भर मे सिर्फ 22 छुट्टियां दी जायेगी। सरकार के इस अवकाश कैलेंडर भाजपा विरोध जता रही है सरकार पर विशेष वर्ग की तुष्टिकरण का आरोप लगा रही है।