मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छत्तीसगढ़ : आज प्रदेश में भाजपा के बडे़ बडे़ नेता एकत्रित हो रहे है। भाजपा की एक और मोदी गारंटी आज पूरा होने जा रही है। कृषक उन्नति योजना के जरिए 24.75 लाख किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 13,330 करोड़ रुपये डाले जायेगे। किसानों के हित में सरकार द्वारा लिया गया निर्णय सराहनीय है। राज्य सरकार एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम में कृषक उन्नति योजना का केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा 12 मार्च को शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
म.प्र. के सीएम डा. मोहन यादव भी होगें शामिल –
इस भव्य कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे। कार्यक्रम बालोद के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में हजारों किसानों एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधानसभा चुनाव के पहले चुनावी सभा में 3100 रुपये प्रति क्विंटल के मान से धान खरीदी का वादा किया था।जो आज पूरा होन जा रहा है। यह प्रदेश का सबसे पहला राज्य होगा जो धान खरीदी में सबसे अधिक रुपया देने वाला पहला राज्य होगा।
धान खरीदी 3100 रुपये प्रति क्विंटल –
कृषक उन्नति योजना के माध्यम से राज्य सरकार की सबसे बड़ी गारंटी भी पूरा होने वाली है। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विधानसभा चुनाव के पहले चुनावी सभा में 3100 रुपये प्रति क्विंटल के मान से धान खरीदी का वादा किया था। किसानों को धान का सर्वाधिक मूल्य देने वाला देश का इकलौता राज्य छत्तीसगढ़ बनने जा रहा है।
- धान बेचने वाले कुल किसान- 24,72,440
- कुल धान विक्रय – 14,49,20,963 क्विंटल
- धान खरीदी में कुल भुगतान – 31,914 करोड़
- अंतर की राशि का होगा भुगतान – 13,320 करोड़
________________________________
यह भी पढ़े –
- Good News: इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार किसानों को देगी 6000 रुपए, यहां देखें पूरी जानकारीफ्री बिजली योजना, उद्धेश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, पूरी जानकारी, देखे
- चांदी की कीमतों में गिरावट, जाने आज के भाव | Gold and silver prices Today
- Aaj Ka Sariya Ka Rate: सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (02.03.24) cement rate
- Harda Mandi Bhav: आज 01/03/2024 का हरदा, सिराली, टिमरनी, खिरकिया मंडी भाव