ब्रेकिंग
कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने ग्राम जोगा में तटीय क्षेत्र का किया निरीक्षण कलेक्टर श्री जैन व एसपी श्री चौकसे ने खेड़ा में वेयर हाउस का किया निरीक्षण सुदीप पटेल की फेसबुक आईडी हैक कर अज्ञात व्यक्ति ने डाली राजपूत समाज को लेकर विवादित पोस्ट, सफाई में ... वर्ष 2014 में 15 लाख की लागत से बना सुलभ शौचालय क्यों तोडना चाहती है नगर परिषद , कांग्रेस बोली ये सर... मप्र मे भारी बारीश: उज्जैन,डिंडोरी,जबलपुर, इटारसी के बाजार मे पानी भराया ! सभी नदी नाले आए उफान कई र... शर्मसार हुआ शहर गाय की बछिया के साथ की गंदी हरकत, पुलिस थाने पहुंचे नागरिक रहटगाँव पुलिस को मिली सफलता : नगर के बीचों बीच सुनार की दुकान पर हुई चोरी का एसपी ने किया खुलासा, ... मप्र अजब गजब-सरपंच सचिव का अनोखा कारनामा  अभियान नशा मुक्ति का सरकारी रुपयो से बुलाए बीड़ी के बंडल  मस्जिद में सपा सांसदों की बैठक पर सियासी बवाल सोने का भाव 1 लाख के पार

Big News : फिल्मी स्टाइल में बड़ी लूट, पैट्रोल पंप कर्मियों से गुंडों ने बंदूक की नोक पर लूटे 40 लाख, पुलिस ने की जगह जगह नाकेबंदी

पंजाब के जिला फतेहगढ़ साहिब में लूट की एक बड़ी वारदात हुई है। गुंडों ने पूरी वारदात फिल्मी स्टाइल में की।
यहां जी.टी. सरहिंद रोड पर नकाबपोश बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप कर्मियों से 40 लाख रूपए की लूट कर ली। बताया जाता है कि, बदमाश भी कार से आए थे। बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मियों के सामने अपनी कार लगा ली और बंदूकें निकाल फायरिंग करने लगे। इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मियों से 40 लाख रूपए का कैश लिया और मौके से फरार हो गए। इधर, बदमाशों के भागने के बाद कर्मियों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की। पेट्रोल पंप भारत पेट्रोलियम कंपनी का है।

बैंक आ रहे थे जमा कराने

- Install Android App -

जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप के कर्मचारी 40 लाख रूपए का कैश लेकर बैंक आ रहे थे। उन्हें यह बड़ी रकम बैंक में जमा करानी थी। उन्हें नहीं मालूम था कि बदमाशों ने उन्हें लूटने के लिए उनपर घात लगा रखी है। कर्मियों के मुताबिक, जैसे ही वह ओवरब्रिज से गाड़ी निकालने लगे तो 4 बदमाशों ने अपनी कार आगे खड़ी कर दी और उतरकर फायरिंग शुरू कर दी।

फिलहाल, लूट की घटना के बाद जगह-जगह नाकबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्त में लेने की बात कही जा रही है। वारदात की जांच जारी है।