ब्रेकिंग
बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ... टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़

Big News : फिल्मी स्टाइल में बड़ी लूट, पैट्रोल पंप कर्मियों से गुंडों ने बंदूक की नोक पर लूटे 40 लाख, पुलिस ने की जगह जगह नाकेबंदी

पंजाब के जिला फतेहगढ़ साहिब में लूट की एक बड़ी वारदात हुई है। गुंडों ने पूरी वारदात फिल्मी स्टाइल में की।
यहां जी.टी. सरहिंद रोड पर नकाबपोश बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप कर्मियों से 40 लाख रूपए की लूट कर ली। बताया जाता है कि, बदमाश भी कार से आए थे। बदमाशों ने पेट्रोल पंप कर्मियों के सामने अपनी कार लगा ली और बंदूकें निकाल फायरिंग करने लगे। इसके बाद पेट्रोल पंप कर्मियों से 40 लाख रूपए का कैश लिया और मौके से फरार हो गए। इधर, बदमाशों के भागने के बाद कर्मियों ने पुलिस को इस बारे में सूचना दी। जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आगे की कार्रवाई शुरू की। पेट्रोल पंप भारत पेट्रोलियम कंपनी का है।

बैंक आ रहे थे जमा कराने

- Install Android App -

जानकारी के अनुसार, पेट्रोल पंप के कर्मचारी 40 लाख रूपए का कैश लेकर बैंक आ रहे थे। उन्हें यह बड़ी रकम बैंक में जमा करानी थी। उन्हें नहीं मालूम था कि बदमाशों ने उन्हें लूटने के लिए उनपर घात लगा रखी है। कर्मियों के मुताबिक, जैसे ही वह ओवरब्रिज से गाड़ी निकालने लगे तो 4 बदमाशों ने अपनी कार आगे खड़ी कर दी और उतरकर फायरिंग शुरू कर दी।

फिलहाल, लूट की घटना के बाद जगह-जगह नाकबंदी कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश शुरू कर दी गई है। पुलिस द्वारा विशेष टीमों का गठन किया गया है और जल्द ही बदमाशों को गिरफ्त में लेने की बात कही जा रही है। वारदात की जांच जारी है।