खून से लथपथ पूर्व सैनिक को देख ग्रामीणों ने पुलिस को दी सूचना –
मकड़ाई एक्सप्रेस अंबिकापुर। ग्राम बसंतपुर के थाना क्षेत्र करमडीह में पूर्व सैनिक देवकुमार कनौजिया की शुक्रवार सुबह अज्ञात अपराधी द्वारा धार दार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि देवकुमार सुबह सुबह रोजाना की तरह मार्निग वाक पर निकले थें। रास्ते में अचानक किसी ने उन पर पीछे से प्राणघातक हमला कर दिया। भोर होते ही जब लोग वहां से निकले तो उन्हे देवकुमार का शव दिखा।मौके पर लोगो को खून बहता नजर आया।
पूलिस को तत्काल सूचना दी गई। बसंतपुर पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण कर पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा गया। पुलिस मृतक और स्वजनों ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है। किसी प्रकार की शत्रुता वाद विवाद आदि की बात अभी तक सामने नही आई है। लेकिन अभी तक कोई ऐसी बात या साक्ष्य पुलिस के हाथ नही लगा है किसी पर आरोप लगाया जा सके।
बताया जा रहा है, किपूर्व सैनिक देव कुमार कनौजिया दो वर्ष पूर्व ही भारतीय सेना से सेवानिवृत हुए थे। सेवानिवृत्ति के बाद वे गांव में ही आकर निवास कर रहे थे।पुश्तैनी जमीन पर खेती.बाड़ी के अलावा वे मुख्यमंत्री डीएवी स्कूल में बतौर शिक्षक सेवा भी दे रहे थे।इस घटना के बाद से गांव में सनसनी फैल गई है।पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है की हत्या की वारदात को सुनियोजित तरीके से अंजाम दिया गया है।