ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 10 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे खातेगांव : एडवोकेट गिरीश यादव जाते-जाते तीन जिंदगियां  को बचा गए भागवत कथा में हुआ शिव-पार्वती विवाह,बारात में जमकर थिरके श्रद्धालु, दुख के समय सबसे उपयुक्त आश्रय ईश... खातेगांव मे न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का समापन हुआ, 4 से 9 नवंबर तक मना न्यायोत्सव, हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने ग्रामीण विकास योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की! रोजगार गारंटी योजना के पर... आदर्श शिक्षक रहे शिवप्रसाद वर्मा का 92 वें  वर्ष में प्रवेश पर परिवार जनों और शुभ चिंतकों ने मिलन सम... हरदा: छीपाबड़ का बदमाश चोरी के मामले में पकड़ाया, दो लाख कीमत के सोना चांदी के जेवरात सहित मोबाइल जब... विशेष अभियान चलाकर चरनोई भूमि इस माह के अंत तक अतिक्रमण मुक्त करे, राजस्व प्रकरणों का समय सीमा में न... गाय को राष्ट्रीय पशु का दर्जा दिया जाना अत्यंत आवश्यक है :  साहित्यकार विश्वदीप मिश्रा हरदा:  जमना जैसानी फाउंडेशन ने ट्रेन स्टॉपेज और हरदा संदलपुर रेल लाइन को लेकर मंडल रेल प्रबंधक को ज्...

BIg News हरदा सिराली : साहुकारो के कर्ज से परेशान किसान ने खाया जहर, दस एकड़ जमीन बिक गई फिर भी 40 लाख कर्ज का हिसाब बाकी

हरदा : सिराली थाना क्षेत्र के ग्राम डगावा शंकर में कर्ज में डूबे एक किसान ने मौत को गले लगा लिया । 7 जून को किसान राजेश करोड़े गुर्जर ने सल्फास खा लिया था। इसके बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल में ले गए। जहां उनका उपचार चल रहा था। इसके बाद परिजनों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां शुक्रवार को उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर पुनः जिला अस्पताल लाया गया। जहां आज दोपहर 12 बजे उनकी मौत हो गई। बेटे वीरेंद्र ने मीडिया को बताया कि पिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। पिता पर कर्ज था। कर्ज चुकाने के लिए पिताजी की पेत्रक 10 एकड़ जमीन भी बिक गई। लगभग 40 लाख साहूकारों का कर्ज था। साहूकारों को पैसा दे भी दिया था उसके बाद भी वो हिसाब किताब में पैसे की मांग कर तकादा कर रहे थे। जिसके कारण पिता हमेशा परेशान रहते थे। साहूकारों के तकादे से परेशान होकर उन्होंने सलफांस खा ली। जहा उपचार के बाद शुक्रवार सुबह उनकी मौत हो गई। फिलहाल हरदा अस्पताल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के बाद परिजनो को सौप दिया। इधर परिवार के लोगो का रो रोकर बुरा हाल है। वही सिराली पुलिस इस मामले की जांच करेगी।
ज्ञात हो की साहूकारों से कई लोग प्रताड़ित है। उनके खिलाफ ठोस कार्यवाही नही होने के कारण ये लोग वेखोब होकर 10 से 20 प्रतिशत तक व्याज वसुलते है। वही हरदा जिले में इस समय समूह लोन के नाम पर गांव गांव हरदा शहर के गली मोहल्ले में फायनेस बैंको के नाम पर कंपनिया खुल गई है। यह लोग भी महिलाओ को लोन देने के बाद उनसे किस्तों के नाम पेनाल्टी लगाकर पैसे वसूलते है। धमकाते है। और घर के बाहर खड़े होकर अभद्रता पूर्व व्यवहार करते है। जिसके कारण भी कही लोग परेशान है। जिला पुलिस प्रशासन को इस और भी ध्यान देना चाहिए ।