ब्रेकिंग
नेमावर : सरकारी अस्पताल में गरीब आदिवासी महिला के पास 5 रूपये नही थे। आग में झुलसी बेटी के संग मां ब... खातेगांव : साई महाराज का चल समारोह निकाला,11 वर्षों से मां जगदम्बे के साथ ही साईं बाबा की प्रतिमा भी... धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप: जयस के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रामदेव काकोड़िया के खिलाफ खातेगांव... हरदा: बाल भिक्षावृत्ति रोकने के लिये टिमरनी में जागरूकता अभियान सम्पन्न Aaj ka rashifal: आज दिनांक 17 अक्टूबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: हंडिया व रहटगांव के रोजगार मेलों में 46 युवा चयनित हुए हरदा: खनिज विभाग ने रेत के अवैध परिवहन करते एक ट्रेक्टर किया जप्त कलेक्टर श्री सिंह बोले वनग्रामों में कैम्प लगाकर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं का लाभ दिलायेंगे ! वनग्... अपूर्ण पेयजल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करें, पूर्ण पेयजल योजनाओं को पंचायतों को सौंपें कलेक्टर श्री सिं... Kheti kisani: खिरकिया : महिला किसान दिवस महिला कृषकों ने खेती में अपने- अपने अनुभव साझा किये

बड़ी खबर: सुखविंदर सिंह खनूजा सहित 6 लोगों को साजिशन हत्या के मामले में आजीवन कारावास

हिंदूवादी संगठन नेता सुखविंदर ने बदमाशों को सुपारी देकर युवती की हत्या 2019 में कराई थी,!

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 उज्जैन। हिंदूवादी संगठन के नेता सुखविंदर सिंह खनूजा सहित 6 लोगों को हत्या और षडयंत्र रचने के मामले में कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।सुखविंदर खनुजा ने इंदौर के बदमाशों को सुपारी देकर युवती की हत्या कराई थी।
रेप के मामले मे भी गया था जेल
जानकारी के अनुसार युवती की शिकायत पर सुखविंदर सिंह रेप के मामले में जेल की हवा खा चुका था. साल 2019 में उज्जैन के चिंतामण थाना क्षेत्र में चिंतामण मंदिर रोड पर एक युवती की मैजिक की टक्कर से मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने एक्सीडेंट का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू किया था.।

हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश
इसके बाद जब टक्कर मारने वाले मैजिक की तलाश की गई तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। यह मैजिक उज्जैन की न होकर इंदौर की निकली. इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले मैजिक चालक वाहिद पिता बाबू निवासी गांधीनगर इंदौर को गिरफ्तार किया।
जब उससे वाहन लेकर उज्जैन आने का कारण पूछा गया तो वह इधर-उधर की बातें करने लगा।पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछता की तो वह टूट गया। वाहिद ने बताया कि उज्जैन के पटाखा व्यापारी सुखविंदर सिंह खनूजा ने उसे टक्कर मारने की सुपारी दी थी।

शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का था आरोप
पुलिस ने सुखविंदर को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि उसके के खिलाफ मृतका ने रेप का मामला दर्ज कराया था। वह उसकी प्रेमिका थी, लेकिन शादी का झांसा देकर आरोपी ने उसका शारीरिक शोषण किया। इसके बाद वह एक बार फिर शादी का वादा कर रेप के मामले से बरी हो गया। जब युवती उस पर शादी के लिए दबाव बना रही थी तो उसने परेशान होकर हत्या की साजिश रची।

- Install Android App -

दोषियों को आजीवन कारावास
इस मामले में पुलिस ने सुखविंदर खनूजा और वाहिद के अलावा वारदात के दौरान रेकी करने वाली उमा, संजय धुर्वे को भी दोषी मानते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई। इसके अलावा कोर्ट ने हत्या का षड्यंत्र रचने वाले उमा के पति भोला शर्मा, समीर उर्फ मोहसिन निवासी इंदौर को भी उम्रकैद की सजा के साथ दो हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। इस मामले में सुखविंदर को छोड़कर सभी आरोपी इंदौर के निवासी हैं।

समझौते के लिये बुलाया था युवती को
समझौते के लिए ढाबे पर बुलाया।

आरोपी सुखविंदर सिंह खनूजा कथित तौर पर हिंदूवादी संगठन का नेता भी रह चुका है. वह कई संगठनों में पदाधिकारी भी रहा है। घटना से पहले आरोपी ने शादी का दबाव बना रही युवती से छुटकारा पाने के लिए उसको अपने ढाबे पर समझौते के लिए बुलवाया था।

मैजिक ने युवती को मारी टक्कर हुई मौत

युवती बुलाने पर मिलने के लिये चिंतामण रोड पर सुखविंदर खनूजा का ढाबा आ रही थी।ढाबे के 100 मीटर पहले जब युवती ऑटो से उतरी तो उमा और संजय ने उसकी लोकेशन दे दी, जिसके बाद मैजिक ने पीछे से उसको को रौंद दिया। युवती के सिर पर गंभीर चोट आने की वजह से मौत हो गई थी।