ब्रेकिंग
भोपाल: शादी करूंगा कहकर ब्यूटी पार्लर वाली युवती से सहकर्मी युवक ने बनाए शारीरिक संबंध,  दो साल से क... बांग्लादेश मे दुर्गा पूजा उत्सव के दौरान हिन्दू समुदाय से हिंसा: दुर्गा पंडाल पर फेंके पैट्रोल बम MP NEWS: नकली नोट के साथ दो आरोपी गिरफ्तार: 10 हजार के नकली नोट जब्त  ATM लूटने की नीयत से बदमाशो ने कैमरे पर किया काला स्प्रे, सायरन बजते ही दुम दबाकर भागे: पुलिस ने आरो... नर्मदा बैक वॉटर मे डूबी रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण की तपस्थली ! माँ नर्मदा के किनारे तपस्या कर शिव को... जैन मुनि श्री विशांत सागर से हुई मारपीट, 7 लोगो पर मामला दर्ज हरदा: विजयादशमी पर आज पुलिस लाइन में कलेक्टर श्री सिंह ने किया शस्त्र पूजन ! हंडिया : पहले कन्याओं को करवाया भोजन , फिर किया भंडारे का आयोजन,, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण ऑनलाइन आवेदन 2024 कैसे मिलेगा 1,30,000 रुपए का लाभ, जानिए आवेदन प्रक... Petrol Price Today: दशहरे से पहले आई खुशखबरी, पेट्रोल-डीजल के दामों में राहत

Big News Harda: तहसीलदार ने आज नोटिस जारी कर सुरेंद्र जैन से आज ही जवाब देने के लिए कहा !  जैन को नहीं मिला नोटिस !

हरदा : शहर में तहसीलदार कार्यालय से जारी एक नोटिस पत्र खासी चर्चा का विषय बना हुआ है।  भाजपा की ओर से शिकायत दर्ज होने के कुछ देर बाद कांग्रेस को नोटिस जारी होने को लेकर चौराहे पर चर्चा के दौर जारी हैं। मजेदार तथ्य यह है कि नोटिस जिनको जारी हुआ है उनको नोटिस तामील नहीं हुआ और सोशल मीडिया के जरिये मीडिया के पास पत्र उपलब्ध है। जनचर्चा है कि आखिर प्रशासन को पत्र जारी करने और शिकायत के निराकरण की इतनी आतुरता क्यों हैं। जन जन से जुड़े ऐसे कई मामलों में यही विभाग  सुनवाई और आदेश जारी करने में महीनों गुजार देता है ।

बहरहाल आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर तहसीलदार द्वारा कांग्रेस अभिकर्ता सुरेंद्र जैन को आज दिनांक 14 नवम्बर को उतर जारी कर आज ही की तारीख में कार्यालय में आदेश जारीकर्ता अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत होने की बात पत्र में लिखी है।  ये पत्र भाजपा प्रत्याशी कमल पटेल पर निजी आरोपों के की शिकायत पर कांग्रेस प्रत्याशी से खंडन प्रकाशित करवाने को लेकर कही गयी है। मालूम हो 17 नवम्बर को मतदान दिवस  है।

- Install Android App -

इधर, सुरेंद्र जैन ने मकडाई एक्सप्रेस को बताया कि मुझे नोटिस पत्र नहीं मिला है। मिलेगा तो त्वरित जवाब देंगे ।

क्या है सूचना पत्र –

कार्यालय तहसीलदार तहसील-हरदा जिला हरदा

हरदा दिनांक 14/11/2023

क्रमांक / 2 / रीडर/वि.स. निर्वा.- 2023

प्रति,

श्री सुरेन्द्र जैन,
कांग्रेस अभिकर्ता, हरदा।

विषय:- हरदा विधानसभा क्षेत्र 135 में कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर दोगने की ओर से आचार संहिता का उल्लंघन कर भाजपा प्रत्याशी श्री कमल पटेल पर लगाए निजी आरोपों का खंडन कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से प्रकाशित करवाने बाबत् ।

संदर्भित शिकायत के संबंध में शिकायतकर्ता श्री अशोक गुर्जर एवं भारतीय जनता पार्टी के अन्य जिला अधिकारी द्वारा प्रेक्षक महोदय को लिखित शिकायत प्रस्तुत की गई है कि हरदा विधानसभा क्षेत्र 135 में कांग्रेस प्रत्याशी रामकिशोर दोगने की ओर से आचार संहिता का उल्लंघन कर भाजपा प्रत्याशी श्री कमल पटेल पर लगाए निजी आरोपों का खण्डन कांग्रेस प्रत्याशी की ओर से प्रकाशित करवाने के संबंध में शिकायत प्रस्तुत की गई है।

उक्त शिकायत के संबंध में आप दिनांक 14/11/2023 को अधोहस्ताक्षरकर्ता के कार्यालय में उपस्थित होवें ताकि शिकायत का निराकरण किया जा सके।

नायब तहसीलदार
हरदा

◆क्या कहा इन्होंने –

“आज तहसील कार्यालय से मुझे कोई नोटिस नही मिला।अगर मिलेगा तो बिल्कुल जबाव देने जायेगे।”
– सुरेंद्र जैन कांग्रेस नेता