Big news harda: लव जिहाद: 19 वर्षीय युवती ने सुनाई आपबीती ,आरोपी युवक और उसकी मां ने दी थी धमकी,धर्म परिवर्तन कर शादी कर ले नही तो तुझे तेरे परिवार को ख़त्म कर देगा।
मकड़ाई एक्सप्रेस हरदा हंडिया: हंडिया थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती को पड़ोस के ही एक गांव का मुस्लिम युवक आशिक खान बहला फुसलाकर भगा ले गया था।पुलिस ने लव जिहाद के आरोपी युवक को नर्मदापुरम जिले से पकड़ कर ले आई। बुधवार को पीड़ित युवती ने थाने में आरोपी युवक से और उसके परिवार के लोगो के डर से गलत बयान दिए थे।
पीड़िता बहुत डरी और सहमी हुई थी। उसके बाद उसने परिजनो को पूरी बात बताई। उसके बाद आज सुबह परिजन पीड़िता युवती को साथ लेकर हंडिया थाने आए। और युवती ने अपने कथन पुलिस को दिए।
इधर पीड़िता ने मकड़ाई एक्सप्रेस को अपनी आपबीती सुनाई।
पीड़िता ने क्या कुछ कहा देखे विडियो
पीड़िता युवती ने बताया कि में खेत गई थी। जहा आरोपी युवक ने फोन करके मुझे बुलाया। और मुझ पर शादी का दबाव बनाकर मुझे ले गया। मेरे साथ गलत काम किया। मुझे आशिक की मां ने भी मोबाइल दिया था। 18 नंवबर को मुझे फोन करके उसकी मां ने भी धमकाया था । की तू धर्म परिवर्तन कर मेरे लड़के से शादी कर लेना नही तो वो तुझे भी मार देगा। खुद भी मर जायेगा तेरे परिवार को भी मार देगा।और तेरा घर तोड़ा देगा।
पीड़िता ने बताया कि में बहुत डरी सहमी हुई थी। मुझे बार बार धमकी दी गई। इधर देखना होगा कि धर्म परिवर्तन युवती को भगाकर दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवक के खिलाफ हंडिया पुलिस आगे क्या कार्यवाही करती है।
वही हम आपको बता दे की बीते दिनों हिंदुत्ववादी संगठन के पदाधिकारियों ने आरोपी युवक के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कर उसके अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाने की मांग की थी।