ब्रेकिंग
बालागांव के संकटमोचन हनुमान मंदिर में नौ दिवसीय पारायण पाठ का समापन CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी

Big News Harda: वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाशचंद्र वशिष्ठ को किया पार्टी से 6 साल के लिए निष्काषित, चुनाव में भाजपा के पक्ष में काम करने का आरोप 

हरदा : हरदा जिले के राजनीतिक गुरु कहे जाने वाले वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रकाश चंद्र गुरु को कांग्रेस पार्टी ने 6 साल के लिए निष्काषित कर दिया। जिला कांग्रेस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया की विधायक डॉ रामकिशोर दोगने जी एवं नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी की शिकायत के आधार पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने निष्कासन की कार्यवाही की । जिला अध्यक्ष ने वरिष्ठ नेताओ को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजी है।

- Install Android App -

क्या लिखा है। पत्र में –

प्रति,

श्री प्रकाशचंद्र वशिष्ठ गोलापुरा, हरदा

विषय – पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निष्कानिष के संबंध मे।

उपरोक्त विषयांतर्गत लेख हैं कि हरदा विधानसभा 135 के निर्वाचन 2023 मे हरदा के प्रत्याशी एवं माननीय विधायक डॉ रामकिशोर दोगने जी के द्वारा शिकायतें प्राप्त हुई हैं कि आपके द्वारा बीजेपी उम्मीदवार कमल पटेल के पक्ष मे एवं माननीय विधायक डॉ दोगने के विरुद्ध प्रचार प्रसार करने एवं भाजपा प्रत्याशी से मिलकर कांग्रेस पार्टी को हराने के लिए कार्य करने की शिकायत प्राप्त हुई हैं साथ ही नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष एवं अन्य पार्षद प्रत्याशियों के द्वारा भी नगर पालिका चुनाव मे पार्टी विरोधी कार्य करने व बीजेपी को जीताने के कार्य करने का पत्र दिया हैं इस प्रकार कि शिकायतें पार्षद प्रत्याशी व अन्य काँग्रेसजनों द्वारा भी की गई हैं एवं मेरे स्वयं के नगर पालिका एवं विधानसभा चुनावों मे आपके द्वारा भाजपा के पक्ष मे कार्य करते हुए देखा गया हैं इन शिकायतों के आधार पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के मद्देनजर, आपके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए 6 वर्ष के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्काषित किया जाता हैं।

प्रतिलिपि :-

(ओम पटेल) अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी हरदा

1. माननीय श्री जीतू पटवारी जी, प्रदेश अध्यक्ष म.प्र कांग्रेस कमेटी भोपाल

2. श्री राजीव सिंह जी, संगठन मंत्री म.प्र कांग्रेस कमेटी भोपाल

3. श्री अवधेश सिंह सीसोदिया जी, प्रभारी जिला कांग्रेस कमेटी हरदा

4. डॉ. आर. के दोगने जी, माननीय विधायक हरदा 135