– फ़सल बीमा 2022 खरीफ की राशि लंबित, आरटीआई में अनावरी की जानकारी लेकर जाएंगे कोर्ट
हरदा जिले के किसानों के साथ बड़ा छलावा किया गया है । भाजपा सरकार और कृषि मंत्री कमल पटेल के द्वारा अपने आप को किसान पुत्र किसानों के नेता बताने वाले कृषि मंत्री जबाब दें कि हरदा जिले के किसानों के साथ ये अन्याय क्यों हुआ । पिछले बार 2020-21 का बीमा खरीफ और रवि का जोआया था उसमे भी किसानों के साथ धोका हुआ था । उस समय भी किसान कांग्रेस ने बार बार जिला कलेक्टर को ज्ञापन दे कर अनावरी रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग की गई थी लेकिन आज तक अनावरी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई है । किसान कांग्रेस जिला प्रशासन से और राज्य सरकार से फिर ये मांग करती है की इस वर्ष की और पिछले वर्ष की अनावरी रिपोर्ट सार्वजनिक करे । कृषि मंत्री बड़े बड़े दावे कर रहे थे कि किसानों की आय 2022 तक दो गुनी हो जाएगी उनको किसानों को बताना चाहिए कैसे हुई है किसानों की दोगुनी आमदनी । आज किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है । जितना प्रीमियम जमा हुआ है हरदा जिले से उतना भी बीमा किसानों को नहीं मिला है । किसान कांग्रेस कृषि मंत्री पर खुला आरोप लगाती है कि आपने बीमा कम्पनी से मिलीभगत कर किसानों से करोड़ो रूपये की लूट की है ।
इतना भ्रष्ट मंत्री हमने कही नहीं देखा है। धिक्कार है ऐसे जनप्रतिनिधि को । कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी बता रहे है कि हरदा जिले मे 13500 किसानों को चार करोड़ अड़तीस लाख रूपये बीमा मिलेगा ये ऊट के मुंह मे जीरे के बराबर है । वर्ष 2018 मे कमलनाथ जी की कांग्रेस सरकार के समय हरदा जिले के किसानों को 350 करोड़ रूपये मिले थे और 2020-21 की दोनों फसलो का मात्र 109 करोड़ दिए गए थे और वर्ष 2022 खरीफ का मात्र 4 करोड़ 38 लाख । ये है किसानों की सरकार किसान कांग्रेस मांग करती है कि अगर किसानों को पर्याप्त बीमा राशी नहीं दी गई और अनावरी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की तो किसान कांग्रेस आने वाले समय मे किसानों के साथ गांव गांव चौपाल लगा कर इनकी कथनी और करनी उजागर करेगी और हम सूचना के अधिकार के तहत अनावरी रिपोर्ट निकाल कर किसानों के अधिकार के लिए न्यायालय जाएगे और किसानों को बीमा दिला कर रहेंगे ।
क्या कहते भाजपा के विधायक प्रतिनिधि –
किसानो को बीमा दिलाने का काम ही कृषि मंत्री कमल पटेल और भाजपा पार्टी ने किया है। उनके आरोप झूठे है। बेबुनियाद है। कोई लूट नही हुई। उनके पास कोई प्रमाण नही है। कांग्रेस पार्टी ने कोई काम किसानो के हित में कभी नहीं किया। हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है। जो इनको देखते नही बन रहा।
उदय सिंह चौहान – विधायक प्रतिनिधि हरदा