ब्रेकिंग
हरदा जिला स्तरीय युवा उत्सव सम्पन्न :  विजेता युवाओं को किया गया पुरस्कृत!      मां नर्मदा पर्यावरण संरक्षण परिक्रमा : 20 यात्रियों के समूह के साथ रवाना हुए पर्यावरण प्रेमी रतलाम में लोकायुक्त ने क्लर्क को रंगे हाथ दबोचा! जमीन के नामांतरण के लिए क्लर्क ने मांगी थी 15000 रू... हरदा: खेती में रासायनिक उर्वरक के स्थान पर जैविक खेती को प्रोत्साहित करें! मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने व... हरदा: टिमरनी पुलिस ने किया अंधे कत्ल का पर्दाफाश, खेत में मिली थी लाश , आरोपी गिरफ्तार! प्रेम प्रसंग... 19 वर्षीय युवती ने इंस्टाग्राम पर फांसी लाइव दिखा मौत को गले लगाया पत्रकार केके यदुवंशी से मारपीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज ना होने के विरोध में धरना और पुतला दहन ... रहटगांव: हल्का पटवारी ने गलत रिपोर्ट पेश की, तथ्यों मय दस्तावेज के साथ किसान ने कलेक्टर के पास की शि... बुरहानपुर मे पाड़ौ की लड़ाई पर 16 लोगो पर एफ आई आर दर्ज! पारंपरिक पाड़ौ की लड़ाई को देखने उमड़े हजारों लो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 2 जनवरी 2025 को जानिए आज का राशिफल, जाने आज क्या कहते है आपके भाग्य के सि...

Big News Harda: कीटनाशक दवा व्यापारी को दो युवकों ने दिया चकमा, गल्ले से एक लाख लेकर भागे, पकड़े गए !

हरदा / करताना : करताना पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम तजपुरा में आज आनन्द एग्रो एजेन्सी के संचालक के साथ दो युवकों ने चकमा देकर एक लाख रुपए लूटने की वारदात को अंजाम दिया। लेकिन दोनो युवक अपने मंसूबे में कामयाब नही हुए और पकड़े गए।फिल्हाल दोनो युवक पुलिस की गिरफ्त में है।

फरियादी दुकान संचालक की जुबानी, रिपोर्ट में बताया –

आनंद एग्रो एजेंसी के संचालक आनंद जाट ने पुलिस को बताया कि। उनकी खाद बीज कीट नाशक दवाई की दुकान ग्राम तजपुरा में हैं। आज दोपहर 12/30 बजे दिन के करीब दो लडके दुकान पर आए और बोले 15 एकड जमीन में चने बोये है।

- Install Android App -

किटनाशक दवाई दे दो । तभी आनंद जाट गोडाउन पर दवाई लेने गया गोडाउन से दवाई लेकर दुकान पर वापस आया तब दोनो युवक बोले हमारे पास अभी पैसे कम है ।
आनलाईन की दुकान से पैसे निकालकर लाते हैं। जैसे ही वो दोनो जाने के लिए हुए तब मुझे शंका हुई और मैंने अपना गल्ला चेक किया गल्ले में 500-500 के नोट की दो गड्डीया रखी थी। एक गड्डी मे 500-500 के 100 नोट व दुसरी गड्डी मे 500-500 के 100 नोट रखे थे कुल 100000/- रूपये नहीं थे। तो मैंने दोनो को बाहर निकलकर आवाज दिया तो दोनो उनकी एच.एफ. डिलक्स मोटरसायकल क्र. MP 47 MJ 1611 लेकर जाने लगे। मैं विल्लाया और दौंडकर मोटरसायकल को पकड़ा तो दोनो मोटरसाकल सहित गिर गए तभी मेरा भाई पंकज जाट व रामशंकर जाट दोनो आए और उन्होने भी दोनो को पकडा व नाम पता पुछा तो मोटरसायकल वलाने वाले ने अपना नाम पार्थ पिता प्रमोद शर्मा उम्र 24 साल निवासी गोलापुरा हरदा जिसे कोई चोंट नहीं थी व मोटरसायकल के पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम रितिक उर्फ पियुष पिता अरविन्द दुबे उम्र 22 साल जाति ब्राह्मण निवासी गडीपुरा हरदा का रहना बताया, मोटरसायकल से गिरने से पीछे बैठे लडके रितिक को आंख की भौह पर, होठ पर व दाहीने पैर के घुटने पर चोट लगी थी जिनसे गल्ले में से चोरी किए रूपये के संबंध में पुछा तो पार्थ ने उसके पास गे 500 रूपये के नोटो की एक गड्डी रखी होना बताया व रितिक उर्फ पीयूष ने 500 रूपये की एक गड्डी अपनी जेब में होना बताया।

तब हम तीनो ने दोनो को चौकी लेकर आए। ग दुकान के गल्ले में से 100000/- रूपये ये दोनो व्यक्ति चोरी कर ले गए रिपोर्ट करता हूँ। कार्यवाही की जावे।

इनका कहना है –

फरियादी दुकान संचालक की शिकायत पर आरोपी दोनो युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वही युवकों के कब्जे से चोरी के रुपए जप्त कर लिए। आरोपी युवकों के खिलाफ पूर्व में भी चोरी के केस है। ये आदतन चोर है। पूछताछ कर रहे है। कल न्यायालय में पेश करेगे।

मानवेंद्र सिंह भदौरिया चौकी प्रभारी
करताना थाना टिमरनी हरदा