Big news Harda; कलेक्टर गेट पर दे रहे थे धरना। कलेक्टर नहीं आये मिलने। माता पिता दोनों ने डाला स्वयं के ऊपर पेट्रोल, हुआ हंगामा
हरदा। डॉ भरत काटकर द्वारा गलत इलाज से युवक अर्जुन की मौत के मामले में माता पिता व परिजनों ने कलेक्ट्रेट गेट पर धरना दिया। कलेक्टर द्वारा मिलने न आने से नाराज माता पिता ने अपने ऊपर पेट्रोल उड़ेल लिया। पुलिस ने आनन फानन में दोनों को सुरक्षा घेरे में लिया। इधर, परिजन एक घन्टे में डॉ काटकर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डटे हुए हैं।
उक्त मामले की विस्तृत खबर देखे। लगातार अपडेट