मंदसौर : सेल्फी का चक्कर भी इस समय कई युवक युवतियों के दिलो दिमाग में भरा रहता है। लेकिन कही बार ये सेल्फी का शोक जान का दुश्मन बन जाता है।
ऐसा ही एक घटना सामने आई –
सोमवार को तेलिया तालाब पिकनिक स्पाट पर पहुंची एक युवती तालाब के किनारे पर खड़े होकर सेल्फी लेने के चक्कर में तालाब में फिसल गई। तालाब किनारे पर खाई होने से युवती फिसलकर करीब दो-तीन फिट तक तक तालाब में चली गई, इस दौरान साथ में आई सहेली ने उसका हाथ पकड़कर बाहर निकाला। जिस जगह युवती फिसली वहां पर तालाब में गहरा पानी है, ऐसे में सेल्फी के चक्कर में कभी यहां अनहोनी हो सकती है।
मंदसौर के तेलिया तालाब पिकनिक स्पाट पर सुरक्षा व्यवस्था कमजोर होने के कारण लोग यहां स्वयं की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं। कई लोग यहां सेल्फी लेने के लिये तालाब के किनारे तो कभी तालाब के बीच में पत्थरों तक पहुंच जाते है। तालाब भरा हुआ है। इसके बावजूद लोग तालाब के किनारे पर सेल्फी ले रहे है। सोमवार को एक बड़ी अनहोनी होते-होते टल गई।