ब्रेकिंग
big news CG : में सबसे बड़ा एंटी नक्सल ऑपरेशन: 5000 जवानों और हेलीकॉप्टरों के साथ 300 बड़े नक्सली ने... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे इंसानों का बढ़ता अतिक्रमण ! पढ़े पूरा आर्टिकल Big news देवास: दुलवा ब्रिज के पास हरदा से इंदौर जा यादव बस ओर बाइक की टक्कर, बाइक सवार की मौत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाएगा: विजय जेवल्या! कैंडल मार्च निकालकर सभी शहीदों को श्रद्धांजलि दी ... हरदा: किसान भाई गेहूँ उपार्जन के लिये 30 अप्रैल से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: आंगनवाड़ियों का निरीक्षण करें, पोषण आहार नियमित रूप से वितरित कराएं! कलेक्टर श्री जैन ने महिला ... Pahalgam Terror Attack: पीएम मोदी की पाकिस्तान पर सबसे बड़ी स्ट्राइक, पाकिस्तान अब होगा मोहताज पानी ... खिरकिया: मंदिर को भी नहीं छोड़ा कलयुग के लालची सौदागरों ने ! बुजुर्ग महिला द्वारा किया दान मंदिर स्थ... हंडिया: ग्राम पंचायत हंडिया में गंदगी से परेशान ग्रामीण,भ्रष्टाचार की भेट चढ़े नाडेप!।

Big News Mp: हथियार बनाने की फैक्ट्री बाकानेर के जंगलों में मिली, धार पुलिस ने अवैध फायरिंग फोर्स की फैक्ट्री का किया पर्दाफाश, पिस्तौल जिंदा कारतूस सहित कई हथियार मिले

धार जिले कि तहसील क्षेत्र में पुलिस थाना गंधवानी, मनावर द्वारा बाकानेर, के जंगल में स्टिंग आपरेशन किया। अचानक पुलिस टीम ने दस्तक दी। और पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई। बाकनेर के जंगलों में बदमाशो के द्वारा अवैध रुप से संचालित अवैध फायर आर्म्स की फेक्ट्री से कुल 48 नग अवैध फायर आर्म्स कुल मश्रुका कीमती 2,68,000/- रुपये का जप्त किया गया।

आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर मनोज कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक जिला धार द्वारा क्षेत्र में अवैध हथियार बनाने व बेचने वाले आरोपियो की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था,।

- Install Android App -

जिसके तारतम्य में डॉ इन्द्रजीत बाकलवार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार के कुशल नेतृत्व में धीरज बब्बर अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर, निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी मनावर, निरीक्षक कैलाश बारिया थाना प्रभारी गंधवानी व मनावर पुलिस के पुलिस बल के साथ बाकानेर के जंगल में अवैध रूप से संचालित की जा रही अवैध फायर आर्म्स की फैक्ट्री पर रेड मारी। मौके पर आरोपी 1. तकदीरसिंह पिता रमेशसिंह सिकलीगर 2. विकास पिता विक्रमसिंह सिकलीगर 3 लक्कीसिंह पिता राजेशसिंह सिकलीगर निवासीयान बाकानेर व 4. परवीन पिता नेपालसिंह सिकलीगर निवासी सिंघाना को गिरफ्तार कर चारो आरोपीयो के कब्जे से 01 देशी पिस्टल, 47 अवैध 12 बोर देशी कट्टे, 04 देशी पिस्टल के कारतूस, 05 बारह बोर देशी कट्टे के कारतूस व अवैध हथियार बनाने के उपकरण (औजार) उनके निवास स्थान से एवं बाकानेर मान नदी के पास जंगल से जप्त किए जाकर चारों आरोपियो के विरुद्ध थाना मनावर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सराहनीय कार्य –

– उक्त कार्यवाही में श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनावर धीरज बब्बर, निरीक्षक कमलेश सिंगार थाना प्रभारी मनावर, निरीक्षक कैलाश बारिया थाना प्रभारी गंधवानी, उनि नीरज कोचले चौकी प्रभारी बाकानेर, उनि भुपेन्द्र खरतिया चौकी प्रभारी सिंघाना, उनि प्रकाश अलावा चौकी प्रभारी उमरबन, उनि राहुल चौहान, उनि कैलाशचन्द्र मण्डलोई, सउनि अनिता डुडवे, प्र आर 157 दयाराम, प्र आर 685 संजय सौलंकी, आर 384 गोमिल, आर 945 राघवेन्द्र परमार, आर 638 ललित, आर अरविन्द, आर 378 लखन निंगवाल, आर सुरेश, आर 979 अजय, आर 1019 जितेन्द्र जामकर, आर 957 अनिल सौलंकी, म आर 339 अनिता, म आर 1055 फुलवंती का सराहनीय योगदान रहा ।