के के यदुवंशी सिवनी मालवा। नर्मदातट भिलाडिया घाट पर दो महिला रविवार सुबह गहरे पानी में जाने से डूब गई। घटना की जानकारी लगते ही स्नान करने वाले नागरिकों की भीड़ लग गई और महिला को देखने लगे लेकिन गहरे पानी में जाने से महिला नहीं मिल पाई।
नर्मदा तट स्नान करने गई महिलाए रिश्ते में जेठानी देवरानी है। बताया जा रहा है कि ऋषि पंचमी के स्नान के लिए फरीदपुर से नर्मदा नदी भिलाडिया नर्मदा तट स्नान करने रक्षा तंवर, रानू तंवर का पैर फिसलने से डूब गई।
घटना स्थल पर शिवपुर पुलिस पहुंच गई नागरिक संदीप तवर ने बताया कि रानू तंवर की पिछले 4 माह पहले ही शादी हुईं दोनों की उम्र 28 से 22 वर्ष बताई जा रही है शिवपुर थाना प्रभारी विवेक यादव ने बताया कि बारिश के कारण नर्मदा का जलस्तर बढ़ गया था स्नान करने आई महिला गहरे पानी में जाने से डूब गई शिवपुर तहसील के ग्राम भिलाडिया नर्मदा घाट पर ऋषि पंचमी के मौके पर स्नान करने गई महिलाए नहाते वक्त गहरे पानी में बह गई।
आसपास के लोगों ने इसकी सूचना थाने में दी घटना स्थल पर थाना प्रभारी पहुंचे। गांव के गोताखोरों की मदद से महिलाओं की तलाश की जा रही है।