jhankar
ब्रेकिंग
बिग न्यूज हरदा: युवक के पेट में चाकू से हमला, भोपाल रेफर ! छिपानेर रोड की घटना  स्कूल में छात्रों के बीच मारपीट जमकर हंगामा, चले डंडे ग्राम बगवाड़ा की सरकारी स्कूल का मामला प्राचार... खंडवा में नाबालिग लड़की का हाथ पकड़कर की छेड़छाड़, हिंदू जागरण मंच ने लगाए गंभीर आरोप बड़वानी : छात्रावास अधीक्षक के खिलाफ 40 बच्चे कलेक्टर से मिलने पैदल पहुंचे नीमच में ट्रेन के दो इंजन आपस में टकराने से हादसा, 3 कर्मचारी घायल इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे, पानी की बौछार चलाकर खाली... छिंदवाड़ा में जबरन धर्म परिवर्तन की कोशिश पर 3 के खिलाफ FIR एक सैनिक की मौत के बाद थाई सेना ने कंबोडिया पर की एयर स्ट्राइक ऑस्ट्रिया की बर्फीली चोटी पर विंटर चाइल्ड की ठंड से मौत सप्ताह की शुरुआत में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट

सीनेट में शटडाउन खत्म करने की दिशा में बड़ी प्रगति, लेकिन डेमोक्रेट्स के भीतर गहरा विभाजन

वाशिंगटन। अमेरिका में 40 दिनों से चल रहे ऐतिहासिक सरकारी शटडाउन को समाप्त करने की दिशा में रविवार देर रात एक अहम कदम उठाया गया। सीनेट में रिपब्लिकन और कुछ डेमोक्रेट्स ने मिलकर सरकार को अस्थायी रूप से 30 जनवरी तक खोलने वाले बिल को आगे बढ़ाने के लिए पहली प्रक्रिया वोटिंग पास कर दी। रिपब्लिकन बहुमत नेता जॉन थ्यून ने उम्मीद जताई है कि “अब शटडाउन खत्म करने का रास्ता साफ होगा।” लेकिन यह समझौता डेमोक्रेटिक पार्टी को दो हिस्सों में बांट चुका है।

- Install Android App -

सीनेट माइनॉरिटी लीडर चक शूमर और हाउस डेमोक्रेटिक नेता हकीम जेफ्रीज़ ने इस प्रस्ताव का खुला विरोध किया है। उनका कहना है कि यह बिल उन लाखों अमेरिकियों के लिए खतरा है जिनके लिए 2021 में बढ़ाई गई ओबामाकेयर सब्सिडी 31 दिसंबर को समाप्त हो रही है। समझौते में इन सब्सिडी को बढ़ाने का प्रावधान नहीं है, जो डेमोक्रेट्स की मुख्य मांग थी। इसके बजाय रिपब्लिकन नेता थ्यून ने वादा किया है कि सरकार खुलने के बाद दिसंबर के दूसरे सप्ताह में एसीए सब्सिडी पर अलग वोट कराया जाएगा, लेकिन यह आश्वासन हाउस में पास होगा या नहीं, इसकी कोई गारंटी नहीं है।

कई डेमोक्रेट नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि सब्सिडी समय पर नहीं बढ़ाई गई तो करोड़ों अमेरिकियों की बीमा प्रीमियम लागत बढ़ जाएगी। वहीं, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने संकेत दिया है कि वे सब्सिडी को स्वास्थ्य बीमा कंपनियों की जगह सीधे लोगों को देने का प्रस्ताव चाहते हैं, जिससे मामला और जटिल हो गया है। अब नज़र हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स और राष्ट्रपति के रुख पर है, जहाँ से इस संकट का अंतिम समाधान तय होगा।