ब्रेकिंग
विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख

Bihar Crime :दो सगे भाईयों ने छात्र को अगवा किया, फिरौती में मांगा 50 लाख

 मुजफ्फरपुर से 10 साल के छात्र का अपहरण स्कूल वैन से घर के पास उतरते ही अपराधियों ने कर लिया अपहरण । सीसीटीवी फुटेज में दो बाइक सवार बच्चे को अगवा कर ले जा रहे हैं।  खबर से इलाके में दहशत  है।

 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मुजफ्फरपुर ।बदमाशों द्वारा अब छोटे छोटे मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाया जा रहा हैं। संभ्रात पविार के स्कूली छोटे बच्चो को किडनेप कर बदले में लाखों की फिरौती की मांग की जाती है। ऐसा ही एक मामला जिले के अहियापुर का जहां पर 16 अक्टूबर को स्कूल की बस से उतरते समय एक बालक का अपहरण कर लिया जता है जिसके बदले में 50 लाख की फिरौती मांगी जा रही थी।

- Install Android App -

पढ़िए क्या है पूरा मामला

जिला पुलिस कप्तान राकेश कुमार ने बताया कि सोमवार 19 अक्टूबर एक मासूम बच्चे को स्कूल बस से उतरने के बाद से बदमाशों द्वारा अगवा कर लिया गया था। थाने में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस अधिकारी अवधेश दीक्षित द्वारा पुलिस टीम बनाई गई। पुलिस की टीम ने सर्चिग आरंभ की और 72 घंटो में अगवा किया छात्र बरामद कर लिया गया है।

दो सगे भाईयो की थी कारस्तानी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दो सगे भाइ्र्रयो ने घटना को अंजाम दिया था जो कि रुन्नीसैदपुर के गरगद्धा अथरी के रहने वाले है। दोनो भाईयो में कुमार सौरव को गिरफ्तार किया लेकिन कुमार गौरव उर्फ मोइज की गिरफ्तारी के लिए सर्चिंग की जा रही है। सबसे बड़ी बात तो यह हे कि आरोपित कुमार गौरव उर्फ मोइज जो आईटीबीपी ;हेड कॉस्टेबल टेलिकॉम का जवान है जो कि इलाहाबाद में पदस्थापित है। इन रुपयो की जरुरत होने पर इस प्रकार के क्राइम को अंजाम दिया है। पुलिस अधीक्षक कुमार ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने अपहरित बालक के परिजनो को 5 फोन लगाकर 50 लाख की फिरौती मांगी थी।पुलिस द्वारा अपराधियो को पकड़ने के लिए सर्चिंग की जा रही है।