ब्रेकिंग
बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ... टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़

Breaking news : तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, 5 लोगों की मौत

एक कार सवार जिंदा बचा, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

लुधियाना, पंजाब। लुधियाना के पायल नगर के नजदीक देर रात बड़ा हादसा हुआ। नहर में एक कार गिर जाने से 5 लोगों की मौत हो गई। एक अन्य बुरी तरह से घायल है। शुरुआती जांच में पता चला है कि कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई होगी। हालांकि विस्तृत जांच के बाद ही इस बारे में आगे कुछ पुष्ट तौर पर कहा जा सकेगा। जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार रात 11.30 बजे के करीब हुआ। कार में सवार होकर 6 लोग जा रहे थे। जब वो पायल के नजदीक गांव झंमट पुल पर पहुंचे, तभी उनकी कार नहर में गिर गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार को नहर से निकलवाया। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त मिली है। पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान जतिन्दर सिंह (40 साल), जगतार सिंह (45 साल), जग्गा सिंह (35 साल), कुलदीप सिंह (45 साल) और जगदीप सिंह (35 साल) के रूप में हुई है।

- Install Android App -

एक कार सवार जिंदा बचा, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

कार में सवार संदीप सिंह निवासी नंगला इस हादसे में बच गए हैं। वह नहर में तैरकर बाहर आने में कामयाब रहे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को बरामद कर लिया है और उसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

पिछले हफ्ते भी हादसे में 5 लोगों की हुई थी मौत

बता दें कि बीते सप्ताह भी एक कार के नहर में गिर जाने से उसमें सवार 7 लोगों में से 5 की मौत हो गई थी। वह कार एक निजी बस से टकराकर भाखड़ा नहर में जा गिरी थी। वहीं आज अबोहर में भी एक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेल टैंकर ने 3 बाइक सवारों को कुचल दिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तेल टैंकर का चालक बाइक सवारों को ओवरटेक कर रहा था, तभी सामने से एक वाहन के आ जाने के कारण टैंकर का संतुलन बिगड़ गया और वह उनसे जा टकराया। मृतकों में मां-बेटा और उनका एक रिश्तेदार शामिल है।