मकड़ाई समाचार हरदा। खिरकिया के ग्राम नीमसराय से बड़ी खबर आ रही है जहां पर काले हिरण अपने आप दम तोड़ रहे है। अभी तक 6 हिरण के शव वन विभाग की टीम ने ढूंढ लिए हैं। उक्त जानकारी ओमप्रकाश विश्नोई उर्फ छोटू भाई नीमसराय ने मकड़ाई समाचार को दी गई। श्री विश्नोई ने बताया कि हम सुबह से हिरणों को देख रहे है। खेतो में 6 शव मिले है। वन विभाग की टीम भी आ गई है। हिरणों की मौत क्यो हो रही है। यह बहुत ही चिंता का विषय है । अभी टीम और भी जगह हिरणों को ढूंढ रही है। और भी शव मिलने का अंदेशा है। फिलहाल वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी की मृत्यु का क्या कारण है।
ब्रेकिंग