मकड़ाई समाचार हरदा। हरदा जिले की खिरकिया जनपद अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव परिणाम सामने आ गए है। जिसमें वार्ड नं 23 से जीतकर आई कांग्रेस समर्थित रानू दशरथ पटेल और भाजपा समर्थित वार्ड नं 4 से जीतकर आई जोशना बलवंत सिंह के बीच कड़ा मुकाबला रहा है। इसमें रानू दशरथ पटेल तीन वोट से जीतकर खिरकिया जनपद अध्यक्ष बनी है। वहीं भाजपा की जोशना को मिले 10 वोट है। जनपद पंचायत में कुल 24 वार्ड है, जिसमें से जिस भी विजेता प्रत्याशी को 13 सदस्यों का समर्थन मिल वहीं एक वोट खारिज भी हो गया है।
ब्रेकिंग