ब्रेकिंग न्यूज रहटगांव: बाजार बंद व्यापारी और ग्रामीण बैठे धरने पर, नाली नहीं बनने से नाराज लोग, ग्रामीण प्रतिदिन हो रहे है हादसे का शिकार।
हरदा। जिले के रहटगांव में फारेस्ट रोड पर वर्ष के 12 महीने कीचड़ दलदल से राहगीरों के साथ साथ व्यापारी भी परेशान रहते थे। प्रतिदिन लोग हादसे का शिकार हो रहे है। उसी को लेकर आज सभी व्यापारियों ने विरोध स्वरूप बाजार बंद का आह्वान किया है।व्यापारियों ने पूर्व में इस समस्या को लेकर जिला जनसुनवाई में भी शिकायत की थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। और आज नाराज व्यापारी और ग्रामीण धरने बैठ गए।