ब्रेकिंग
कमिश्नर ने हाई स्कूल भरलाय का निरीक्षण किया, विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर सुधारने के दिए निर्देश लायंस क्लब हरदा सिटी ने दो बेटियों की जमा की फीस ट्रंप के 'डेड इकोनॉमी' बयान पर राहुल गांधी का समर्थन क्या ट्रंप के आरोपों पर चुप रहेंगे प्रधानमंत्री: खड़गे रूस में 16 घंटे में 125 से ज्यादा झटके, फटा ज्वालामुखी रूस ने ट्रंप को दिखाया ठेंगाः यूक्रेन में बरसीं मिसाइलें भारत-रूस रिश्तों पर फिर भड़के डोनाल्ड ट्रंप बारिश से उखडऩे लगी सडक़ें...निर्माण की खुलने लगी पोल सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय में छात्र परिषद के चुनाव संपन्न, शर्मा निर्वाचित गुना में बाढ़ के बाद जन आक्रोश : सैकड़ों नागरिकों ने किया चक्काजाम

Breking News: चलती बाईक पर रोमांस, बाइक की टंकी पर लड़की को बिठाकर कर रहा था हरकत… राहगीरों ने बनाई विडियों पुलिस ने किया मामला दर्ज

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 रायपुर : इंटरनेट पर शहर का विडियो वायरल हो रहा है। विडियो में बाईक पर सवार एक युवक युवती रोड पर कहीं जा रहे है। विडियो में बाइक सवार युवक ने युवती को बाईक की टंकी पर बिठा रखा है। दोनो चलती बाईक पर रोमांस कर रहे है। दूसरे युवक ने हेलमेट भी नही लगा रखा हैं। इनकी हरकतो का आते जाते लोग विडियों भी बना रहे है इससे इन्हे कोई फर्क नही पड रहा हैं। लोगो द्वारा इनके विडियों को सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वायरल होने लग गए जिससे यातायात पुलिस की भी किरकिरी होने लगी। इस पर पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए वारल वीडियो की ट्रैफिक पुलिस ने जांच की और युवक के खिलाफ कार्रवाई की यातायात के नियमों का उल्‍लंघन करने और लापरवाही से बाइक चलाने पर युवक पर 4 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।

- Install Android App -

युवक लोगो से सुरक्षित बाइक चलाने की कर रहा अपील –

इसके बाद पुलिस ने युवक का एक वीडियो बनाया। जिसमें वो यातायात के नियमों का उल्‍लंघन करने और लापरवाही पूर्ण बाइक चलाने की गलती मान रहा है। साथ ही उसने लोगों से इस तरह की गलती न करने करने की अपील की। यातायात पुलिस ने इस वीडियो अपने आफिशियल एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट किया है।