Breking News : अवैध पटाखा फैक्ट्री में रविवार को विस्फोट, 7 लोगों की मौत, आसपास के कई घर क्षतिग्रस्त
पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में एक बार फिर पटाखा फैक्ट्री में रविवार को धमाका हो गया।विस्फोट की घटना सामने आई है। उत्तर 24 परगना इलाके में आने वाले दत्तपुकुर की पटाखा फैक्ट्री में रविवार को धमाका हो गया।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 पश्चिम बंगाल : 24 परगना जिले में एक बार फिर विस्फोट की घटना सामने आई है। उत्तर 24 परगना इलाके में आने वाले दत्तपुकुर की पटाखा फैक्ट्री में रविवार को धमाका हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग घायल भी हुए है। इलाज के लिए घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। स्थानीय लोगों को कहना है कि विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास के कई घर क्षतिग्रस्त हो गए। बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या में वृद्धि हो सकती है।धमाका के आवाज बहुत तेज थी। विस्फोट से आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।