मकड़ाई एक्सप्रेस 24 सतना। छोटी से बातों में बड़ी तकरार हो जाती है, जो जानलेवा भी साबित हो सकती है। ऐसा ही एक मामला शहर में देखने को आया। मंगलवार की रात
शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में नगर पालिका निगम सतना के वार्ड नंबर 26 राजेन्द्र नगर के पार्षद महेंद्र पांडेय पर जानलेवा हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि मैहर निवासी रामपाल गुप्ता अस्थायी तौर पर फल की दुकान लगाता है। उसने अभी कुछ दिन पहले ही सड़क पर एक मैजिक वाहन में बाला जी फ्रूट के नाम से फल की दुकान लगाना शुरू किया था। रिश्तेदार रोहित गुप्ता वहां पहले से ही व्यंकटेश फ्रूट्स के नाम से फल की दुकान लगाता आ रहा है।
मंगलवार की रात को महेंद्र पांडेय और रामपाल के बीच रात 9.30 बजे दुकान लगानें को लेकर बातों ही बातों में विवाद हो गया। नाराज रामपाल ने दुकान में नारियल काटने वाला बका उठाकर पार्षद पांडेय के सीने में मार दिया। इस दौरान वहां पर काफी लोग उपस्थित हो गए। घायल पार्षद को अस्पताल ले जाया गया। जहां से उन्हे रीवा जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। महापौर योगेश ताम्रकार भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पार्षद का हाल जाना और डाक्टर से जानकारी ली।