दलित दुल्हे को घोड़ी पर बिठाने पर दबंगो ने बग्घी और घोड़े वालो से की मारपीट ! दमोह मे जातिगत भेदभाव का एक और मामला
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दमोह।दमोह मे दलित दूल्हे का घोड़ी पर बैठना सवर्ण समाज को नागवार गुजरा घोड़ी वाले के साथ की मारपीट।
आज भी देश मे जातिगत भेदभाव के मामले देखे जा रहे है। जहां सवर्ण जाति के लोग अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगो के प्रति दुर्भावना रखते है जो इन घटनाओ से उभरकर सामने आती है। एक और जहां पूरे देश मे कथा वाचक देवकीनन्दन ठाकुर और बागेस्वर बाबा धीरेन्द्र शास्त्री सनातन हिन्दू धर्म को एकजुटता मे करने मे लगे है तो दुसरी और इस प्रकार की घटना उनके प्रयासो को विफल करती है।
दमोह के चौरई गांव में एक दलित दूल्हे को घोड़ी पर बिठाने पर दबंगों ने बारात लौटने के बाद बग्गी चलाने वाले युवकों की पिटाई की।
जानकारी के अनुसार जिले के देहात थाना जबलपुर नाका पुलिस चौकी के चौरई गांव में मंगलवार को एक दलित परिवार में शादी का आयोजन हुआ। इस शादी में दलित दूल्हे को घोड़ी की बग्गी में बिठाकर बारात निकाली गई, जो इलाके के कुछ लोगों को नागवार गुजरी।
बग्गी वाले को पहले दी धमकी
शादी से पहले इलाके के उच्च वर्ग समाज के कुछ लोगों ने बग्गी वाले को चेतावनी दी थी कि वे दलितों को घोड़ी पर चढ़ाकर बारात नहीं निकाल सकते। हालांकि, कुछ नेताओं ने बग्गी वालों को समझाकर और सुरक्षा का भरोसा देकर उन्हें दलित दूल्हे को घोड़ी पर बिठाकर बारात निकालने के लिए राजी कर लिया।
घोड़े और बग्गी वाले युवको की पिटाई।
बारात के बाद जब दूल्हे और बग्गी के चालक लौट रहे थे, तो ठाकुर समाज के कुछ लोगों ने घोड़ा और बग्गी वाले युवकों की बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।
पीड़ित युवक घायल होकर किसी तरह से पुलिस चौकी पहुंचे, जहां उनकी मदद की गई। पुलिस ने घायलों को पहले इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा और फिर सुबह रिपोर्ट दर्ज करने को कहा।
पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और जैसे-जैसे तथ्यों का खुलासा होगा, उचित कार्रवाई की जाएगी।