मकडाई एक्सप्रेस 24 खरगोन। हमारी जरा सी लापरवाही या चूक से बड़ी दुर्घटना हो जाती है, विशेष कर हम वाहन चला रहे हो तब बहुत ही सतर्क रहने की आवश्यकता होती है। खरगोन जिले में भी एक सराफा व्यापारी की कार अनियंत्रित होकर नहर मे जा गिरी।
पूरी घटना विस्तार से
घटना गुरुवार शाम 5 बजे कर आस पास की है। झिरन्या के सराफा व्यापारी संजय पिता जयन्तीलाल सोनी निवासी सेंधवा के है।वह किसी आवश्यक कार्य से सनावद गये थे। जहा से लौटते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर शाम करीब 5 बजे सनावद भीकनगांव मार्ग पर नलवा नहर में जा गिरी। उधर मौजूद लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी ।मौके पर जिला एसपी धर्मराज मीणा,एसडीओपी अर्चना रावत,एसडीएम प्रताप अगस्या, सनावद टीआई इन्द्रेश त्रिपाठी सहित गोतखोर की टीम भी पहुची।
गोताखोर टीम ने टॉर्च की रोशनी मे सर्चिंग की
कार नहर मे अंदर तक चली गई थी जी ऊपर से नज़र नही आ रही थी।अन्धेरा होने पर टॉर्च की रोशनी मे गोतखोरौं ने कार खोजी हाईवा और ट्रेक्टर की मदद से बाहर निकाला।व्यापारी का शव सनावद अस्पताल भेजा गया।