देशभर में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। शनिवार को कई राज्यों में एक्टिव केस की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली।देश व अन्य राज्यो से कोरोना के सक्रिय मामलो की जानकारी आ रही है। शनिवार देर रात तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में नए मरीज सामने आए हैं।
गुजरात में कोरोना के 183 नए केस सामने आए हैं, जिससे राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 822 हो गई है. इनमें से 793 मरीज होम आइसोलेशन में हैं जबकि 29 का इलाज अस्पतालों में चल रहा है. राहत की बात है कि आज 78 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 86 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. राज्य में इस समय कुल 595 एक्टिव केस हैं।शनिवार देर रात 749 मरीजों ने संक्रमण से पूरी तरह उबर कर रिकवरी दर्ज की है। जयपुर- राजस्थान में आज कोरोना के 30 नए केस सामने आए
एक और वायरस, ला सकता है दुनिया में तबाही
– कोविड-MERS के बाद एक संभावित संकट को लेकर गंभीर चेतावनी मिली है।जानकारी के अनुसार वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों के नए शोध के मुताबिक इस वायरस को चीन में खोजा गया है।
– नया कोरोना वायरस HKU5-CoV-2 इंसानों में महामारी फैलाने से सिर्फ एक सा म्यूटेशन दूर है। इसकी करीबी रिश्तेदारी MERSसे है।जो सबसे घातक वायरस था, जिसकी मृत्यु दर 33% है यह नाक, कान और गले जरिए संक्रमित कर सकता है वैज्ञानिकों ने अलर्ट रहने को कहा है