ब्रेकिंग
हंडिया : हंडिया में श्रावणी उपाकर्म का भव्य आयोजन 9 अगस्त को  मां नर्मदा मंदिर में यज्ञोपवीत धारियो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे साल के अंत में भारत दौरे पर आ सकते हैं व्लादिमीर पुतिन 'पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे' नर्मदापुरम पुलिस का अनोखा अभियान जंगल में मवेशी चरा रहे युवक पर बाघ ने किया हमला हुई मौत कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हुई फायरिंग भारत को भी अमेरिका पर लगाना चाहिए 50% टैरिफ: थरूर बड़ी खबर: दो दिनों के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा Harda: गैस एजेंसी मामले में मुशर्रफ की अग्रिम जमानत निरस्त! मासूमों की मंडी चलाने वाली 'लुटेरी दुल्हनें' बेनकाब

CG News : मानसिक रुप से विक्षिप्त व्यक्ति की दो लोगो ने डंडे से कि पिटाई हुई मौत

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 नेवई। .दो युवकों ने मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति के साथ मारपीट की गई जिसकी बाद में मौत हो गई। मामला नेवई थाना क्षेत्र के लालता प्रसाद चौक स्टेशन मरोदा का है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मृतक से हुई मारपीट की जानकारी मिलते ही दोनो आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया है। मामला दर्ज कर उन पर कार्यवाही की जा रही है।

- Install Android App -

पुलिस ने बताया कि मंगलवार की सुबह लालता प्रसाद चौक पर एक व्यक्ति की लाश मिली। जिसकी पहचान मुक्तानंद यादव उम्र 45 वर्ष के रूप में की गई। बताया गया कि विगत 11 वर्षो से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नही हैं। लालता प्रसाद चौक पर वह अपने पत्नि एक बेटे और दो बेटियों के साथ रहता था। सोमवार को मुक्तानंद का फुफेरा भाई धनुष यादव उसके निर्माणाधीन मकान को देखने गया था। वहां से वो रात को करीब आठ बजे वापस लौट रहा था तो मानसिक रुप से विक्षिप्त मुक्तानंद ने धनुष को डंडे से दो बार मार दिया था।उसके बेटे धनुष के बेटे दीपक यादव ने पिता को मारते हुए देख लिया था।इसी घटना से नाराज होकर दीपक यादव ;26 वर्ष ने दोस्त संतोष साहू ;24वर्ष के साथ मिलकर रात को करीब 10 बजे मुक्तानंद की डंडे से जमकर पिटाई की इससे वह बेहोश हो गया उसको वही सड़क पर लिटाकर घर आ गए। मंगलवार की सुबह जब लोगों ने देखा तो मुक्तानंद की मौत हो चुकी थी।पुलिस ने शव को देखा तो शरीर पर डंडे से पीटने के निशान मिले। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा । वहीं दीपक यादव और संतोष साहू द्वारा मारपीट की जानकारी मिलने पर दोनों आरोपितों को हिरासत में लिया है।