ब्रेकिंग
हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। देश के कई राज्यों शीत लहर के साथ भारी बारिश का अलर्ट ! अचानक सड़क पर उतरा सीएम यादव का हेलीकॉप्टर!  सड़क पर सीएम और हैलीकाप्टर देख लोगो की भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने हर समय बाबा साहब का अपमान किया: विजय जेवल्या! ,भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला हरदा: प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान के तहत 21 दिसंबर को इन गांवों में आयोजित होंगे शिविर

हरदा: बिना बताए ठेकेदार बोलेरो लेकर हुआ चंपत, उप महाप्रबन्धक (उत्तर) ने की थाने में शिकायत, शासकीय कार्य मे बाधा, पुलिस नहीं कर रही कार्रवाई !

हरदा । उपमहाप्रबंधक (उत्तर क्षेत्र) मप्रमक्षेवि वि कं लि हरदा द्वारा सिटी कोतवाली में एक शिकायती आवेदन बीते कल दिया गया। आवेदन में शासन द्वारा किराए पर लिए वाहन को एक ठेकेदार द्वारा बिना बताए ले जाने के सम्बंध में शिकायत की गई है। अधिकारी ने इसे शासकीय कार्य मे बाधा डालने का मामला बताते हुए सिटी कोतवाली प्रभारी को शिकायत की है। मिली जानकारी में सिटी कोतवाली में ठेकेदार के विरुद्ध कोई प्रकरण दर्ज होने की सूचना की पुष्टि अभी तक नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार ठेकेदार अमन टाले की जीपीएस के माध्यम से सिराली के आसपास की लोकेशन होना ज्ञात हुआ है। गाड़ी को ठेकेदार द्वारा अनाधिकृत रूप से ले जाने के कारण उपमहाप्रबंधक शासकीय दौरे पर नहीं जा सके। इसे उन्होंने शासकीय कार्य मे बाधा बताया।

इसी आशय की शिकायत सिटी थाना प्रभारी को वाहन मालिक द्वारा भी की गई है।

क्या है शिकायत –

मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड संचालन एवं संधारण संभाग, हरदा (उत्तर).

क/उ.म.प्र./सं.स/सामा./21.

हरदा दिनांक 06.10.2024.

प्रति.

- Install Android App -

थाना प्रभारी

पुलिस थाना-हरदा

विषय वाहन क. MP-05-T-2168 बोलेरो जीप बिना सूचना एवं अनुमति श्री अमन टाले, ठेकेदार द्वारा ले जाने के संबंध में।

संदर्भ श्री विशाल मालवीय, वाहन चालक का पत्र दिनांक 06.10.2024.

उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि मेरे अधीनस्थ अनुबंध पर निजी वाहन वाहन क. MP-05-T-2168 बोलेरो जीप कार्यालय में संचालित है। जिसके वाहन मालिक श्री भूपेन्द्र जैन हैं तथा श्री विशाल मालवीय निजी वाहन चालक द्वारा उसका चालन किया जाता है। उपयोग के उपरांत वाहन कार्यालय परिसर में ही खड़ा रहता है। आज दिनांक 06.10.2024 को सायं लगभग 06.00 बजे जब मुझे वाहन की आवश्यकता थी, मेरे द्वारा वाहन चालक श्री विशाल मालवीय को मोबाईल पर सूचित किया गया। कुछ समय बाद श्री मालवीय द्वारा मुझे बताया गया कि वाहन कार्यालय परिसर में नहीं है तथा वाहन की चाबी जो कि उसके द्वारा 33/11 केव्ही उपकेन्द्र हरदा के नियंत्रण कक्ष में रखी गई थी. वह भी वहीं पर नहीं है। श्री मालवीय द्वारा यह भी बताया गया कि दोपहर लगभग 04.30 बजे उनके द्वारा उपरोक्त वाहन कार्यालय परिसर में खड़ा किया गया था तथा उसकी चाबी उनके द्वारा 33/11 केव्ही उपकेन्द्र हरदा के नियंत्रण कक्ष में दे दी गई थी ताकि उनकी अनुपस्थिति में आवश्यक होने पर चाबी सुगमता से अधिकारी महोदय को प्राप्त हो सके। श्री मालवीय द्वारा उक्त घटना की सूचना गाडी मालिक श्री भूपेन्द्र जैन को दी गयी तथा काफी प्रयास करने के बाद पता लगा कि विद्युत ठेकेदार श्री अमन टाले गाडी लेकर गया है। श्री टाले द्वारा न तो इस की जानकारी मुझे दी गई, न ही गाडी मालिक अथवा वाहन चालक को बताया गया।

इस प्रकार श्री अमन टाले द्वारा बिना सूचना और अनुमति के उक्त वाहन ले जाया गया है, इस प्रकार की घटना से वाहन की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। उनका उक्त कृत्य अवैधानिक है तथा शासकीय कार्य में हस्तक्षेप की श्रेणी में भी आता है। अतः प्रथम सूचना प्रतिवेदन दर्ज कर श्री टाले के विरूद्ध समुचित कानूनी कार्यवाही करने का कष्ट करें। वाहन चालक का पत्र संलग्न है।

उप महाप्रबंधक (सं.सं.) म.प्र.म.क्षे.वि.वि.कं.लि., हरदा (उत्तर)