Mp Big News: युवती के साथ गैंगरेप फिर हत्या, जीजा साले सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 20 हजार का था इनाम !
छतरपुर : जिले में ग्राम गोयरा में बीते दिनों पहाड़ी पर मिले एक युवती की हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की। इस अंधे कत्ल की वारदात को अंजाम देने वाले रिश्ते में जीजा और साला सहित एक नाबालिग निकला। जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में बताया की दिनांक 07 मई 2024 को ग्राम गोयरा में पहाड़ी में एक युवती के मृत शरीर होने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना प्राप्त होते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अगम जैन ने घटनास्थल पर पहुंचकर सुपरविजन किया एवं टीम गठित कर संबंधित पुलिस अधिकारियों को साक्ष्य एकत्रित कर अतिशीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया।
थाना गोयरा, थाना सरवई, थाना लवकुश नगर, थाना हिनोता, एफएसएल टीम एवं तकनीकी टीम ने घटनास्थल पर बारीकी से निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्य एवं तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये। घटनास्थल से मृतिका का मोबाइल फोन एवं अन्य सामग्री बरामद की। मृतिका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट, एकत्रित साक्ष्य एवं मृतिका के परिजनों के कथनों के आधार पर थाना गोयरा में दुष्कर्म एवं हत्या की विभिन्न धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश में पुलिस टीम जुट गई। पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार द्वारा घटना को गंभीरता से देखते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ₹20000 के इनाम की उद्घोषणा की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं एसडीओपी लवकुश नगर श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एकत्रित भौतिक साक्ष्य एवं तकनीकी साक्ष्य के अनुसार संदेहियो को हिरासत में लिया गया। संदेही –
1. राहुल शुक्ला पिता राजेन्द्र शुक्ला उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम गुधौरा थाना लवकुशनगर हाल ग्राम गोयरा मुख्य आरोपी है। सह आरोपी राहुल शुक्ला नि. गोयरा का जीजा है जो ससुराल गोयरा मे रहता है।
2. राहुल शुक्ला उर्फ छोटू पिता स्व. अनन्दी शुक्ला उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम गोयरा
3. विधि विरुद्ध किशोर उम्र 17 वर्ष अभियुक्त राहुल शुक्ला नि. गोयरा का मौसेरा भाई है।
उक्त अभियुक्तों द्वारा पूछताछ एवं मेमोरेंडम में किया गया कुकृत्य स्वीकार किया गया, अभियुक्तों द्वारा युवती को पहाड़ी के पास देखकर बकरियां वाले घर में जबरदस्ती लाकर गलत काम किया गया। विरोध करने एवं चिल्लाने पर सर पकड़कर दीवाल में पटका गया, फिर गला दबाकर हत्या कर दी गई। हत्या के पश्चात शव को पहाड़ियों में झाड़ी के पास छोड़ आए। फिर सब्बल से दीवाल में लगे खून के दाग को मिटाया। अपराध करने के बाद ग्राम गुधौरा थाना लवकुशनगर भाग गए। दीवाल में खून के निशान मिटाने व अन्य साक्ष्य मिटाने में प्रयुक्त सब्बल जप्त किया गया।
उक्त विधि विरुद्ध किशोर को बाल न्यायालय पेश कर बाल सुधार ग्रह एवं मुख्य आरोपी जीजा सहित सह आरोपी साले को जेल दाखिल किया जा रहा है। विवेचना कार्यवाही जारी है।
आरोपियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका –
उनि दीपक यादव थाना प्रभारी गोयरा, उनि पृथा दुबे चौकी प्रभारी अक्टौंहा, उनि अतुल झा थाना प्रभारी सरवई, उनि राजकुमार यादव थाना प्रभारी हिनौता, उनि संदीप खरे साइबर सेल प्रभारी, थाना गोयरा से प्रधान आरक्षक ब्रजेश यादव, राजेन्द्र रावत , भूपेन्द्र अहिरवार , महेन्द्र भदौरिया, आरक्षक अरविन्द यादव, रविन्द्र राजपूत, संजीव जाटव, दीपेश कुर्मा, रविशंकर शुक्ला ,वृषभान यादव, थाना सरवई से राम प्रताप, अतुल दीक्षित, हफीज खान, रोहित घोषी, थाना हिनोता से कमलेन्द्र सिंह, महिला आर. रेखा सिंह, प्रधान आरक्षक मलखान सिंह एफएसएल टीम एवं साइबर टीम की भूमिका रही।
______________
यह भी पढ़े –
- बलराम तालाब निर्माण योजना 2024: मध्य प्रदेश सरकार ने किसानों के लिए शुरू की योजना, देखें पूरी जानकारी
- सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (04.05.24)
- प्रसूति सहायता योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 16,000 रुपए देखें पूरी जानकारी
- Ladli Laxmi Yojana: इस योजना के तहत बेटियो को मिलेंगे 01 लाख रुपए, देखे पूरी जानकारी