Chhindwara News: घर में काला साया है बताकर फर्जी किन्नरों ने डाक्टर दंपत्ति के 11 लाख के जेवर उड़ायें
फर्जी किन्नरों की टीम घर में भूत-प्रेत और काला साया बताकर लोगो से इलाज करने के नाम पर घरों में रखे महंगे सामान जेवर आदि गायब कर देते है।पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का भण्डाफोड़ किया है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छिंदवाड़ा : आपने-अपने घरो के आस पास और यात्रा के दौरान बस और रेल में रुपयो की मांग करते देखा होगा। इन लुटेरों की गैंग होती है। ये किन्नर का रुप लेकर लोगो को डराकर रुपया जेवर आदि लूटते रहते है। जिले की चांद तहसील में करीब पांच महीने पहले लाखों के जेवर उड़ाने वाली फर्जी किन्नरो की गैंग को पुलिस ने पकड़ा है। यह लोग किन्नर बनकर घरों से महंगे सामानों को गायब कर देते है। पांच महिने पहले इन लोगो ने एक डाक्टर के परिवार को घर में नेगेटिव एनर्जी और काला साया भूतप्रेत का उपद्रव होने का भय दिखाया। इस दौरान उनके 11 लाख रुपये के जेवर उड़ा दिए थे। मामले कि शिकायत थानें में की गई इसके बाद से पुलिस के द्वारा आरोपियों की तलाश की जा रही थी।