ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

CM mohan yadav ने संबल योजना के हितग्राहियों को राशि वितरित की, हरदा जिले के 105 हितग्राहियों के खाते में 2.29 करोड़ रूपये की राशि अंतरित

हरदा / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को मंत्रालय में आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम में संबल योजना में अनुग्रह सहायता के प्रदेश के कुल 23 हजार 162 प्रकरणों में 505 करोड़ रूपये की मदद सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खातों में अंतरित की, जिसमें हरदा जिले के 105 हितग्राहियों के खाते में मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के तहत 2.29 करोड़ रूपये की राशि अंतरित की गई राशि शामिल है। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक हरदा डॉ. आर.के. दोगने, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय, सहायक श्रम पदाधिकारी श्री आशीष चौरसिया सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व हितग्राही मौजूद थे।

104 मृतक श्रमिकों के परिजनों को व 1 अपंग हुए श्रमिक को मिली राहत

- Install Android App -

सहायक श्रम पदाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना में अनुग्रह सहायता योजना अंतर्गत दुघर्टना में मृत्यु होने पर 4 लाख रूपये एवं सामान्य मृत्यु होने पर 2 लाख रूपये प्रदान किये जाते हैं। शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में जनपद पंचायत हरदा के 11 हितग्राहियों के खाते में 2-2 लाख रूपये, जनपद पंचायत खिरकिया के 20 हितग्राहियों के खाते में 2-2 लाख रूपये तथा 3 हितग्राहियों के खाते में 4-4 लाख रूपये ट्रांसफर किये गये।

इसी तरह जनपद पंचायत टिमरनी के 18 हितग्राहियों के खाते में 2-2 लाख रूपये तथा 2 हितग्राहियों के खाते में 4-4 लाख रूपये ट्रांसफर किये गये। नगर पालिका हरदा के 33 हितग्राहियों के खाते में 2-2 लाख रूपये तथा 3 हितग्राहियों के खाते में 4-4 लाख रूपये ट्रांसफर किये गये। नगर परिषद खिरकिया के 6 हितग्राहियों के खाते में 2-2 लाख रूपये तथा 1 हितग्राहियों के खाते में 4-4 लाख रूपये ट्रांसफर किये गये। नगर परिषद टिमरनी के 4 हितग्राहियों के खाते में 2-2 लाख रूपये तथा 1 हितग्राहियों के खाते में 4 लाख रूपये ट्रांसफर किये गये। नगर परिषद सिराली के 2 हितग्राहियों के खाते में 2-2 लाख रूपये ट्रांसफर किये गये। इसके अलावा दुर्घटना में आंशिक रूप से अपंग हुए 1 श्रमिक को 1 लाख रूपये की आर्थिक सहायता संबल योजना के तहत दी गई।