CM मोहन यादव 4 फरवरी को आयेगे हरदा: संभागायुक्त श्री तिवारी ने कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा !
हरदा / आगामी 4 फरवरी को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का टिमरनी तहसील के ग्राम छिपानेर स्थित चिचोटकुटी आगमन होगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करेंगे। नर्मदापुरम संभाग के आयुक्त श्री के जी तिवारी ने रविवार को चिचोटकुटी पहुंचकर इस कार्यक्रम आयोजन की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखी और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक श्री मिथिलेश कुमार शुक्ला, कलेक्टर श्री आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव चौकसे, संयुक्त आयुक्त श्री जी सी दोहर, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय एवं श्री संजीव नागू सहित जिले के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
कमिश्नर श्री तिवारी ने इस दौरान हेलीपैड एवं आमसभा स्थल के आसपास अच्छी तरह से बेरीकेटिंग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने वाहन पार्किंग व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर एंबूलेंस, फायर ब्रिगेड, और अस्थाई टॉयलेट की व्यवस्था, कार्यक्रम स्थल पर आने वाले नागरिकों के लिए पेयजल व्यवस्था एवं अस्थाई चिकित्सा केंद्र स्थापित करने के संबंध में भी उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया।