सड़क पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाएं : कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में अधिकारियों को दिये निर्देश
हरदा।नगरों व विकासखण्डों में सड़कों पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को गौशाला भिजवाने की व्यवस्था करें। सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में एनाउन्समेंट के माध्यम से सभी पशु पालकों को इस संबंध में सूचित करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि यदि इस कार्य में कोई समस्या आती है तो मॉनिटरिंग कर उसका निराकरण सुनिश्चित करें। बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सभी अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का संतुष्टीपूर्वक निराकरण करें तथा सीएम हेल्पलाइन के निराकरण के मामले में अपनी रैंक सुधारें। बैठक में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती सविता झानिया, संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय, श्री संजीव कुमार नागु, एसडीएम श्री कुमार शानु देवड़िया, श्री महेश बड़ोले व श्री अशोक डेहरिया सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
अधीनस्थ कार्यालयों में सार्थक एप के माध्यम से उपस्थित दर्ज कराएं*
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि सभी अधिकारियों अपने अधीनस्थ कार्यालयों में सार्थक एप के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करना सुनिश्चित करें। उन्होने अधिकारियों को ‘‘एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान के तहत पौधरोपण करने के निर्देश दिए। सभी अधिकारी रोस्टर के आधार पौधरोपण की योजना तैयार कर पौधरोपण कराएं। लगाए गए पौधों के साथ फोटो खींचकर वायुदूत एप पर अपलोड किया जाए। उन्होने कहा कि लगाए गए पौधों की पर्याप्त देखभाल भी की जाए। बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने वर्षा के मौसम में मच्छरजनित बिमारियों की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी नगर पालिका अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में फॉगिंग कराने के निर्देश दिये।
कार्यालयों में ई-ऑफिस सिस्टम लागू करें
बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने सभी एसडीएम को अपने-अपने कार्यालयों में ई-ऑफिस सिस्टम लागू करने के निर्देश भी दिये। उन्होने शिशु मृत्यु दर, मातृ मृत्यु दर तथा कुपोषण की स्थिति में अब तक हुए सुधार की स्थिति की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य विभाग तथा महिला बाल विकास के अधिकारियों को अनमोल एप तथा पोषण ट्रेकर एप के डाटा में एकरूपता लाने के निर्देश दिये।
उन्होने कृषि विभाग के अधिकारियों को मूंग उपार्जन के लिये सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री जैन ने निर्देश दिए कि शासकीय प्रयोजनों जैसे स्कूल, आंगनबाड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अस्पताल, छात्रावास, कॉलेज एवं अन्य शासकीय भवन बनाने के लिए यदि भूमि की आवश्यकता है तो सभी एसडीएम तत्काल भूमि आवंटन करने की प्रक्रिया प्रारंभ करें और प्राथमिकता से भूमि आवंटित करें। बैठक में कलेक्टर श्री जैन ने सभी एसडीएम व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को अवैध कॉलोनियों का निरीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये।