सोडलपुर: कान्हा बाबा मेला के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें: कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए निर्देश
हरदा: कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में गुरुवार को आयोजित बैठक में निर्देश दिए कि कान्हा बाबा मेला सोडलपुर के लिए सभी आवश्यक तैयारियां और व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने मेला स्थल पर अग्निशमन व्यवस्था,पेयजल व्यवस्था ,विद्युत आपूर्ति एवं जनरेटर की व्यवस्था, वाहन पार्किंग व्यवस्था , सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने मेला स्थल पर मेडिकल टीम तैनात करने के लिए भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि मेला स्थल पर 70 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंजीयन शिविर आयोजित किया जाए।
कलेक्टर श्री सिंह ने मेला आयोजन स्थल पर जनकल्याण अभियान के तहत ग्रामीणों के आवेदन प्राप्त करने के लिए शिविर आयोजित करने के निर्देश भी एसडीएम श्री महेश बडोले को दिए। पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने मेला प्रवेश स्थल तथा निकासी स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कहा । उन्होंने कहा कि मेला स्थल पर विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों के फोन नंबर प्रदर्शित करते हुए सूचना बोर्ड लगाया जाए, ताकि किसी को भी कोई समस्या हो तो वह संबंधित व्यक्ति से संपर्क कर सके। पुलिस अधीक्षक श्री चौकसे ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को मेला स्थल पर पुलिस ड्यूटी, होमगार्ड ड्यूटी और नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों की ड्यूटी लगाने के लिए भी कहा। उन्होंने कहा कि मेला समिति के जो स्वयंसेवक वहां कार्यरत रहेंगे सभी को फोटो युक्त पहचान पत्र जारी किए जाएं । बैठक में जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि कन्हा बाबा मेला 16 दिसंबर से प्रारंभ होगा जो लगभग एक महीने तक जारी रहेगा।