ब्रेकिंग
विद्यार्थी समाज एवं राष्ट्र के पुनरूत्थान के लिये पढ़ाई करें - मंत्री श्री सारंग: हरदा जिले के 652 वि... हरदा: प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओ से भेंट की  कृषि विभाग के दल ने फसलों का निरीक्षण कर किसानों को दी सलाह टिमरनी के भ्रष्टाचार व अव्यवस्था की पोल न खुल जाये इसलिए भाजपा नेताओं व प्रशासन ने प्रभारी मत्री को ... डी.ए.पी. खाद/यूरिया किसानों की मांग अनुसार तत्काल उपलब्ध कराई जावे:- हरदा विधायक डॉ. दोगने समाजसेवी स्व. अशोक (सर) विश्वकर्मा की पुण्यतिथि पर अस्पताल में बांटे फल और बिस्किट, किया वृक्षारोपण मप्र मौसम: प्रदेश के 20 जिलों मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश का अलर्ट देरी से पहुचने वाले 42 कर्मचारियो से कलेक्टर ने कान पकड़कर माफी मंगवाई! समय की लापरवाही बर्दाश्त नहीं... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Today news mp: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु आज 4 जुलाई अंतिम तारीख

कलेक्टर श्री सिंह ने जिले की सीमा के अंतिम ग्रामों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी ग्राम रातामाटी, बिटिया, जूनापानी व मालेगांव का किया दौरा

हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने शुक्रवार को जिले के दूरस्थ ग्राम रातामाटी, बिटिया, जूनापानी व मालेगांव का दौरा किया और वहां के ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी और समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम जूनापानी के स्कूल का निरीक्षण किया तथा स्कूल भवन की छत मरम्मत बनाने के लिये ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होने स्कूल के नये भवन निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के लिये भी कहा। उन्होने स्कूल के किचन शेड का भी निरीक्षण किया और तैयार हो रहे मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता परखी।

आंगनवाड़ी के बच्चों को टॉफी बिस्किट वितरित किये

कलेक्टर श्री सिंह ने भ्रमण के दौरान ग्राम जूनापानी के आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों से पोषण आहार वितरण के संबंध में पूछताछ की। कलेक्टर श्री सिंह ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से आंगनवाड़ी के बच्चों के टीकाकरण के संबंध में जानकारी भी ली। इस दौरान उन्होंने आंगनवाड़ी के बच्चों को टॉफी और बिस्किट वितरित किए। कलेक्टर श्री सिंह ने अधिकारियों को ग्राम जूनापानी में ग्रामीणों की राजस्व विभाग संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए अलग से शिविर आयोजित करने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि अब रातामाटी तक पक्का डामरीकृत मार्ग हो गया है, जिससे उन्हें आने जाने में समस्या नहीं रहेगी। उन्होंने जूनापानी की उचित मूल्य की दुकान का भी निरीक्षण किया।

- Install Android App -

रविवार को बिटिया में ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण के लिये शिविर लगाने के निर्देश दिये।

कलेक्टर श्री सिंह ने प्राथमिक विद्यालय बिटिया का निरीक्षण किया। उन्होंने विकासखंड स्त्रोत समन्वय को निर्देश दिए कि हर माह में कम से कम एक बार बिटिया और रातामाटी जैसे दूरस्थ ग्रामों का दौरा कर स्कूलों का निरीक्षण करें। उन्होंने ग्राम बिटिया की उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह ने जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए कि रविवार को ग्राम बिटिया में शिविर लगाकर ग्रामीणों के आधार पंजीयन और आधार अपडेट करने जैसी समस्याओं का निराकरण कराएं। उन्होंने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को भी इस शिविर में उपस्थित रहकर ग्रामीणों की विद्युत आपूर्ति संबंधी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए कि ग्राम बिटिया के सभी बस्तियों में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने ग्राम बिटिया की आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर बच्चों के टीकाकरण और पोषण आहार वितरण की जानकारी ली तथा महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर को निर्देश दिए कि गांव के कुपोषित बच्चों को पास के पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराएं ताकि उनका उपचार किया जा सके।

आंगनवाड़ी के कुपोषित बच्चों को मोरिंगा पावडर व मिल्क पावडर नियमित रूप से सेवन कराएं
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम मालेगांव के मिडिल स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन वितरण और निःशुल्क पुस्तक वितरण की जानकारी बच्चों से चर्चा कर ली। ग्राम मालेगांव के आंगनवाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों को ट्रॉफी एवं बिस्किट वितरित किए और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को निर्देश दिए कि कुपोषित बच्चों को मोरिंगा पाउडर और मिल्क पाउडर नियमित रूप से दें ताकि उनका कुपोषण दूर हो सके। ग्राम मालेगांव के भ्रमण के दौरान स्कूल के अतिरिक्त कक्ष का निर्माण कार्य अधूरा पाया गया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने नाराजगी प्रकट की और पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।