ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: शहर में नल जल योजना की धीमी रफ्तार नागरिक हो रहे हैं परेशान, हरदा: जंगल में आग लगाने के मामले में एक आरोपी को जेल भेजा हरदा: ट्यूबवेल के अवैध उत्खनन पर प्रभावी ढंग से रोक लगाएं कलेक्टर श्री जैन ने राजस्व अधिकारियों की ... हरदा: पेयजल योजना में लापरवाही बरतने वाली 3 एजेंसियों पर 1.12 लाख रुपए का अर्थदंड लगाया हंडिया: गांव गांव बिक रही अवैध शराब के विरोध में जनपद सदस्य, सरपंच उतरे मैदान में कलेक्टर से की मांग... हरदा: भुआणा के गुर्जर गौरव जिन्होंने अलग अलग क्षेत्रों में समाज का नाम रोशन किया,उन्हें श्री भुआणा प... भोपाल: हिन्दू छात्राओ से जिन घरों मे दुष्कर्म हुआ उनके मालिकों पर होगी कार्यवाही। कब आएगी लाड़ली बहना योजना की 24वीं किस्त! जानिए तारीख, पैसे न मिलने पर क्या करें? बानापुरा : निलय ड्रीम कॉलोनी के चार मकानों में लाखों की चोरी,  मचा हड़कंप पुलिस जांच में जुटी  कार में नग्न होकर घूम रही लड़कियों ने पोर्न वीडियो के लिए बुजुर्ग को बनाया शिकार वीडियो देख लोगो में...

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली अघोषित कटौती एवं कम वोल्टेज की समस्या से आम नागरिक परेशान – ओम पटेल

हरदा: इस समय पड़ रही भीषण गर्मी से जहां लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई है, वहीं बिजली की अघोषित कटौती से आमजन त्रस्त हैं। आज जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने कहा कि एक ओर तो प्रदेश की भाजपा सरकार 24 घंटे बिजली देने की बात करती है, घरेलू एवं व्यावसायिक उपभोक्ताओं का प्रति यूनिट बिजली का बिल लगातार बढ़ाया जा रहा है, वहीं बिजली की अघोषित कटौती लगातार जारी है। अघोषित बिजली कटौती से आम जनता का जीवन दूभर होता जा रहा है। शहरी क्षेत्र में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी पूरे साल मेंटेनेंस की बात करती है। मेंटेनेंस के नाम पर साल भर बिजली कटौती किए जाने के बाद भी लाइनों में फॉल्ट होना, डीपी ब्लास्ट होने जैसी घटनाएं आम हैं।

 

अघोषित बिजली कटौती से शहरी एवं ग्रामीण निवासियों एवं किसानों को अत्यधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। दिन में दो से चार घंटे तक बिजली गुल रहती है। जहां बिजली रहती है, वहाँ वोल्टेज बहुत कम होता है, जिससे किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या मोटर लोड नहीं ले पा रहे हैं। बिजली गायब रहने से कई कामकाज ठप पड़े हैं। बिजली जाने की शिकायतें भी अब स्थानीय स्तर पर दर्ज नहीं की जाती हैं। विद्युत वितरण कंपनी के घंटों तक नंबर लगाने के बाद भी शिकायतें दर्ज नहीं हो पाती हैं।

 

- Install Android App -

शहरी क्षेत्र में कई जगह वोल्टेज न होने की वजह से पंखे एवं कूलर गर्मी से राहत नहीं दे पा रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं में बिजली विभाग के प्रति नाराजगी बढ़ती जा रही है। बिजली सप्लाई बिना कोई सूचना के ही काटी जा रही है।

 

खास तौर पर किसानों के लिए यह स्थिति अत्यंत चिंताजनक है, क्योंकि इस समय मूंग की फसल के लिए सिंचाई हेतु पर्याप्त बिजली की आवश्यकता होती है। बिजली न होने के कारण मूंग की फसल प्रभावित हो रही है, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान की आशंका है। कांग्रेस संगठन की यह स्पष्ट मांग है कि किसानों को कम से कम 12 घंटे निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे अपनी फसलों की सिंचाई समय पर कर सकें।

 

जिला कांग्रेस अध्यक्ष ओम पटेल ने हरदा कलेक्टर से मांग की है कि वे बिजली विभाग की समस्याओं पर तत्काल ध्यान दें, अन्यथा विवश होकर जनहित में कांग्रेस संगठन बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव कर जन आंदोलन करेगा।