MP Breaking News : आगे आगे जा रहे राहुल गांधी, पीछे से साफ हो रही कांग्रेस- सीएम मोहन यादव, कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने थाम लिया कमल का फूल
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल : लोकसभा से चुनाव से पहले कांग्रेस के नेताओ द्वारा भाजपा को ज्वाईन करना जारी है। इसको लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आगे आगे राहुल गांधी जा रहे हैं और पीछे से कांग्रेस साफ हो रही है। सीएम ने कहा कि दुर्भाग्य से कांग्रेस नेतृत्व समर्पित भाव से देश की सेवा करने वालों की उपेक्षा कर रहा हैं।
ऐसे कोई भी स्वाभिमानी व्यक्ति कैसे काम करेगा। इसलिए कांग्रेस पार्टी छोड़ नेता भाजपा को ज्वाईन कर रहे है। ऐसा कुछ विगत विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान देखने को भी मिला। अब लोकसभा चुनाव से पहले शनिवार को मप्र के नेता कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए है।
जानकारी के अनुसार सुरेश पचोरी Suresh pachori ,गजेंद्र सिंह Gajendra singh , पूर्व विधायक संजय शुक्ला Sanjay shukla और विशाल पटेल Vishal patel समेत कई अन्य नेता भाजपा में शामिल हो गए।मुख्यमंत्री डा.यादव ने सभी नेताओं का स्वागत किया।
________________________________
यह भी पढ़े –
- Good News: इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश सरकार किसानों को देगी 6000 रुपए, यहां देखें पूरी जानकारीफ्री बिजली योजना, उद्धेश्य, पात्रता, आवेदन प्रक्रिया, पूरी जानकारी, देखे
- चांदी की कीमतों में गिरावट, जाने आज के भाव | Gold and silver prices Today
- Aaj Ka Sariya Ka Rate: सरिया/सीमेंट के भाव में आ रही है तेजी, जानिए क्या है आज के भाव (02.03.24) cement rate
- Harda Mandi Bhav: आज 01/03/2024 का हरदा, सिराली, टिमरनी, खिरकिया मंडी भाव