ब्रेकिंग
हरदा: गुंडागर्दी असमाजिक तत्वों पर कार्यवाही को लेकर भीम आर्मी जयस कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय मे ... मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा में खाद की कालाबाजारी: उर्वरक के अवैध भंडारण के मामले में राजस्थान निव... सिवनी मालवा: भाजपा पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष ने मंदिर मे महिला से की छेड़छाड़: FIR दर्ज हरदा से संदलपुर रेलवे लाइन बनाने के लिए जमना जैसानी फाउंडेशन  ने पीएम एवं रेल मंत्री को रजिस्टर्ड डा... हरदा बड़ी खबर: पंजाब बैंक प्रबंधक के विरूद्ध उपभोक्ता आयोग का वारंट, किसानो को बीमा राशि का भुगतान न... हरदा: कृषि उपज मंडी में 11 से 13 अक्टूबर तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: महिलाओं और बालिकाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ ब्लॉक स्तरीय उपवास एवं कन्यापूजन कार्यक्रम हरदा: जिला जनसुनवाई पहुंचे ग्रामीण, पंचायत सचिव उमाशंकर गौर पर लगाए आरोप: सचिव ने परिवार और चेहेतो क... हंडिया: प्राचीन चमत्कारिक स्थान बाबा हिंडोलनाथ धाम पर विधायक रामकिशोर दोगने का फलों से किया तुलादान ... राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब हर महीने दो बार मिलेगा राशन

Big News CG: लापता प्रेमी जोड़े की जंगल में लटकते हुई मिली लाश, रिश्ते में थे ममेरे भाई बहन

प्रेम जाति उम्र संबंध कुछ नही देखता हैं वह तो निस्वार्थ प्रेम होता है। बचपन से दूर होते ही किशोरवस्था में प्रेम के अंकुर ह्दय में अंकुरित होने लगते है।जो अपने आस पास किसी से भी प्रेम हो जाता है और उसी के साथ रहना अच्छा लगता है। ऐसे ही ममेरे भाई बहन में प्रेम का संबंध हो गया जो उनके परिवार को नापसंद था।अब उन दोनो की लाश जंगल में पेड़ पर लटकती मिली है… अब पुलिस उस कातिल की तलाश में है जिसने यह दर्दनाक हत्याकांड किया है।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छत्तीसगढ़ : बलरामपुर जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र में लापता प्रेमी जोड़े की फांसी पर लटकी लाश मिली है। बताया जा रहा है कि बीते गुरुवार से दोनो घर से बिना बताए निकले थे। मृतक किशारी नाबालिग थी दोनों रिश्ते में आपस मे ममेरे भाई . बहन थे। पुलिस ने सूचना पर घटना के संबंध में आवश्यक जांच शुरू कर दी हैं।

- Install Android App -

अनुसार बसंतपुर थाना के ग्राम बाजरा में पंडो जनजाति की एक 14 वर्ष की छात्रा अपने रिश्तेदार के घर पर रहकर पढ़ाई करती थी। इसी गांव में उसके मामा का भी घर था। उसके मामा के लड़के से प्रेम संबंध हो गया था उनके परिजन इस रिश्ते से सहमत नही थे। विगत गुरुवार दोनो घर से बिना बताए लापता हो गए। परिजनों दोनो की काफी खोजबीन की मगर कोई जानकारी नही मिली।

प्रेमी के पिता को जंगल में मिली दोनो की लाश –

युवक का पिता रोजाना की तरह जंगल में लकड़ी लेने गया था। वहीं उसने अपने बेटे और उसकी प्रेमिका दोनो की लाश एक पेड़ पर लटकती देखी। वह घबरा गया इसके बाद वहां पर बड़ी संख्या में गांववाले भी मौके पर जमा हो गए। एसडीओपी रामवतार ध्रुव के नेतृत्व में पुलिस बल भी घटनास्थल पहुंचा। यहां एक पेड़ पर रस्सी के सहारे दोनों की फांसी पर लटकी लाश झूल रही थी। ग्रामीणों की मदद से दोनों के शव को नीचे उतारा गया। एसडीओपी रामअवतार ध्रुव ने बताया की प्रेमी युगल ने आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। लोकलज्जा के डर से ऐसा कदम उठाया हो , पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है।