ब्रेकिंग
Aaj Ka Rashifal | राशिफल दिनांक 01 जुलाई 2024 | जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Post card: व्हाट्सएप के जमाने में 'पोस्ट डेटेड' हुआ पोस्ट कार्ड, 1879 में आज ही के दिन हुई थी भारत म... Harda News: सर्व ब्राह्मण समाज ने 21 पौधे रोपकर संरक्षण का संकल्प लिया Harda News: 1 जुलाई 2024 से देश में लागू होंगे तीन नये कानून! देखे चार्ट संपूर्ण धाराएं एक नजर में।... Harda News: सहायक जेल अधीक्षक एवं जेल प्रहरी के लिए शारीरिक नाप जोख प्रवीणता टेस्ट 2 से 7 जुलाई तक Harda News: आज से 1 अक्टूबर तक रेत का उत्खनन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा Harda Big News: किसान पर फायर करने वाले दोनो बदमाश गिरफ्तार, देशी कट्टा जब्त! 48 घंटे में आरोपी गिरफ... Lucknow News: सड़क हादसो से नाबालिग की सुरक्षा हेतु नवाचार, नाबालिग को नही मिलेगा पेट्रोल डीजल  Big Update: 30 जून की आधी रात 12 बजते ही खत्म हो जाएगी आईपीसी, 1 जुलाई लगते ही देश में लागू हो जाएंग... Ladli Behna Yojana Maharashtra: योजना के तहत केवल इन महिलाओं के होंगे आवेदन फार्म जमा, यहां देखें पा...

Big News M.p : कुक्षी में गणेश विसर्जन के दौरान पथराव,पुलिस सहित 8 लोग घायल

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 धार : जिले के कुक्षी में गुरुवार की रात्रि अनंत चतुर्दशी पर्व के दौरान गणेश विसर्जन झांकियां के चल समारोह पर अचानक बड़पुरा क्षेत्र में पथराव हो गया।अचानक हुए पथराव से अफरातफरी मच गई।पुलिस कर्मियों सहित 8 लोग घायल हो गए शुक्रवार सुबह कुक्षी में स्थिति नियंत्रण में नजर आई। शहर में भारी पुलिस बल तैनात है।

असमाजिक तत्वों ने किया था पथराव –

अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणेश विसर्जन के लिए प्रतिमा झांकियो के साथ चल समारोह निकाला जा रहा था। चल समारोह शहर के बड़पुरा मोहल्ले में पहुंचने पर एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा करीब 12.00 बजे झांकियां के चल समारोह पर पथराव कर दिया गया।

अचानक हुए पथराव से मची अफरातफरी –

एकाएक हुए पथराव के चलते झांकियां के चल समारोह में मौजूद बड़ी संख्या में लोगों में अफरातफरी मच गई। पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो आनन फानन में पुलिस अमला घटना स्थल पर पहंुचा। और पथराव करने वाले लोगो से शांति की अपील की। इसके बाद इन लोगो की घरों की छत से पथराव होता रहा।इसमें पत्थर पुलिस सहित नागरिको को लगे जिसमें करीब 8 लोग घायल हो गए है। जिन्हे बड़वानी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।

भारी संख्या में पहुंचा पुलिसबल संभाली स्थिति –

इस घटना में पुलिसकर्मियों सहित आठ लोग घायल हो गए और देखते ही देखते क्षेत्र में तनाव फैल गया। इसके बाद तोड़फोड़ की घटना होना बताया जा रहा है। पथराव के बाद बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस बल द्वारा बल का प्रयोग करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया गया।

क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात –

- Install Android App -

इसके बाद से क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पूरे कुक्षी नगर में सन्नाटा पसरा रहा और झांकियां का चल समारोह अधूरा रह गया।

एसपी भी पहुंचे मौके पर –

घटना की सूचना के तुरंत बाद जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह भी दलबल सहित मौके पर पहुंच गए थे । उन्होंने कहा है कि इस घटना के जो भी दोषी लोग हैं उन्हें छोड़ नहीं जाएगा। उन पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है । उन्‍होंने जिले वासियों से भी अनुरोध किया कि किसी भी प्रकार की भड़काऊ बयान बाजी से दूर रहें । भाजपा की पूर्व मंत्री रंजना बघेल और भाजपा से क्षेत्रीय प्रत्याशी जयदीप सिंह पटेल भी मौके पर पहुंच गए थे ए उन्होंने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्‍होंने साथ ही पूरे घटनाक्रम को षड्यंत्र करार दिया है।

Don`t copy text!