ब्रेकिंग
Today news harda: राजस्व अधिकारी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें, वसूली बढ़ाएं: कमिश्नर श्री ति... सुरक्षाबलों ने 26 नक्सलियों को किया ढेर! जवानों ने 5000 फिट ऊंची पहाड़ी को नक्सलियो से कराया मुक्त हरदा: रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर, डीजे, बैण्ड, प्रेशर हॉर्न पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे! कलेक्टर श्... सिलेंडर ब्लास्ट में पांच मंजिला इमारत धराशायी!  हादसे में 2 की मौत 8 हुए घायल राहत कार्य जारी जमीन विवाद: महिला ने एसपी को लिखित शिकायत आवेदन देते हुए हंडिया के दो व्यक्तियों पर जमीन पर कब्जा कर... भारतीय सेना ने आपरेशन का नाम "सिंदूर" क्यों रखा! 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले का लिया बदला भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, आपरेशन सिंदूर भारत के सभी सैनिक सुरक्षित लौटे हरदा: बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना के तहत मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण Big news : अनियंत्रित होकर बस खाई में गिरी , हादसे में 4 लोगो की मौत 44 घायल हुए आज बजेगा सायरन: किस शहर में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल

Big News M.p : कुक्षी में गणेश विसर्जन के दौरान पथराव,पुलिस सहित 8 लोग घायल

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 धार : जिले के कुक्षी में गुरुवार की रात्रि अनंत चतुर्दशी पर्व के दौरान गणेश विसर्जन झांकियां के चल समारोह पर अचानक बड़पुरा क्षेत्र में पथराव हो गया।अचानक हुए पथराव से अफरातफरी मच गई।पुलिस कर्मियों सहित 8 लोग घायल हो गए शुक्रवार सुबह कुक्षी में स्थिति नियंत्रण में नजर आई। शहर में भारी पुलिस बल तैनात है।

असमाजिक तत्वों ने किया था पथराव –

अनंत चतुर्दशी के मौके पर गणेश विसर्जन के लिए प्रतिमा झांकियो के साथ चल समारोह निकाला जा रहा था। चल समारोह शहर के बड़पुरा मोहल्ले में पहुंचने पर एक समुदाय विशेष के लोगों द्वारा करीब 12.00 बजे झांकियां के चल समारोह पर पथराव कर दिया गया।

अचानक हुए पथराव से मची अफरातफरी –

एकाएक हुए पथराव के चलते झांकियां के चल समारोह में मौजूद बड़ी संख्या में लोगों में अफरातफरी मच गई। पुलिस को घटना की जानकारी मिली तो आनन फानन में पुलिस अमला घटना स्थल पर पहंुचा। और पथराव करने वाले लोगो से शांति की अपील की। इसके बाद इन लोगो की घरों की छत से पथराव होता रहा।इसमें पत्थर पुलिस सहित नागरिको को लगे जिसमें करीब 8 लोग घायल हो गए है। जिन्हे बड़वानी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।

- Install Android App -

भारी संख्या में पहुंचा पुलिसबल संभाली स्थिति –

इस घटना में पुलिसकर्मियों सहित आठ लोग घायल हो गए और देखते ही देखते क्षेत्र में तनाव फैल गया। इसके बाद तोड़फोड़ की घटना होना बताया जा रहा है। पथराव के बाद बड़ी संख्या में पहुंचे पुलिस बल द्वारा बल का प्रयोग करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया गया।

क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात –

इसके बाद से क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पूरे कुक्षी नगर में सन्नाटा पसरा रहा और झांकियां का चल समारोह अधूरा रह गया।

एसपी भी पहुंचे मौके पर –

घटना की सूचना के तुरंत बाद जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह भी दलबल सहित मौके पर पहुंच गए थे । उन्होंने कहा है कि इस घटना के जो भी दोषी लोग हैं उन्हें छोड़ नहीं जाएगा। उन पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है । उन्‍होंने जिले वासियों से भी अनुरोध किया कि किसी भी प्रकार की भड़काऊ बयान बाजी से दूर रहें । भाजपा की पूर्व मंत्री रंजना बघेल और भाजपा से क्षेत्रीय प्रत्याशी जयदीप सिंह पटेल भी मौके पर पहुंच गए थे ए उन्होंने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्‍होंने साथ ही पूरे घटनाक्रम को षड्यंत्र करार दिया है।