ब्रेकिंग
मप्र का मौसम: एक दर्जन से अधिक जिलों में हो सकती है भारी बारिश राजधानी में 24 वर्षीय युवती से गैंगरेप: दोस्त के घर पार्टी के दौरान नशीला पदार्थ पिलाकर किया दुष्कर्... भोपाल के 90 डिग्री वाले पुल की नई डिजाइन, खूब हुई थी फजीहत ग्वालियर में किसानों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन भोपाल : 40 करोड़ की बिल्डिंग में फायर सिस्टम नहीं मेरी जान को खतरा है, मैं नही आ सकता राहुल गांधी HBS के अध्यक्ष गोपाल गुर्जर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट से जेल तक निकाली पैदल परेड जिंदगी और मौत के बीच झूलता आदिवासी युवक, रेफर मरीज को रात 2 बजे तक नहीं मिली एम्बुलेंस इंदौर में बारिश के बीच निकली भव्य तिरंगा यात्रा, देशभक्ति के नारों से गूंजा शहर भोपाल में गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में क्लोरीन गैस का रिसाव

Crime News : मकान मालिक ने छात्रा और उसके दोस्त के कपड़े उतरवाये फिल्मी गानों पर डांस कराया और श्वान पटटे से पिटवाया

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर |मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला शहर में हुआ हैं जहां मकान मालिक ने की हैवानियत सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि नशे मे धुत्त मकान मालिक ने छात्रा और उसके दोस्त को निर्वस्त्र किया और उन्हे फिल्मी गानों पर डांस करने को मजबूर किया। इसके बाद श्वान पट्टे से पिटाई करवाई। इधर पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए दोनो आरोपियों को गिरफतार कर लिया है।आरोपियों पर पाॅक्सो एक्ट, छेड़छाड़ और मारपीट का प्रकरण दर्ज हुआ।
शिकायत अनुसार पुलिस ने बताया कि मामला नंदानगर का है जहां सीधी जिले की एक 17 वर्षीय छात्रा किराये के मकान में रहकर नर्सिंग का अध्ययन कर रही थी। उसका पढ़ाई पूरी होने पर घर वापस जाने की तैयारी कर रही थी। शुक्रवार को उसने पीथमपुर के दोस्त से बात की और कहा कि रूम पर रखा चावल,अनाज ले जाएं।
जब शाम 4 बजे उसका दोस्त नंदानगर में रुम पर आया जब रात को खाना खाकर दोनो बात कर ही रहे थें कि रात करीब 11 बजे मकान कपिल जबरन छात्रा के रुम में घुसा उसके साथ मारपीट करने लगा। छात्रा और उसके दोस्त के कपड़े उतार दिए बीयर पीते हुए मोबाईल पर गाने लगाकर छात्रा और उसके दोस्त से डांस करवाया।इसी दौरान अपने नाबलिग बेटे को बुलाकर श्वान पट्टे से पिटाई करवाई। आरोपी ने दोनो का विडियों भी बनाया करीब 5 घंटे तक प्रताड़ित होने के बाद छात्रा ने भागने की कोशिश की तो कपिल ने उसके साथ अश्लील हरकतें भी की। सुबह युवक थाने पहुंचा और पूरी घटना बताई। पुलिस घर पहुंची तो आरोपित नशे में मिला। पुलिस ने पिता.पुत्र को हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया।