ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

Crime News : मकान मालिक ने छात्रा और उसके दोस्त के कपड़े उतरवाये फिल्मी गानों पर डांस कराया और श्वान पटटे से पिटवाया

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर |मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला शहर में हुआ हैं जहां मकान मालिक ने की हैवानियत सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि नशे मे धुत्त मकान मालिक ने छात्रा और उसके दोस्त को निर्वस्त्र किया और उन्हे फिल्मी गानों पर डांस करने को मजबूर किया। इसके बाद श्वान पट्टे से पिटाई करवाई। इधर पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए दोनो आरोपियों को गिरफतार कर लिया है।आरोपियों पर पाॅक्सो एक्ट, छेड़छाड़ और मारपीट का प्रकरण दर्ज हुआ।
शिकायत अनुसार पुलिस ने बताया कि मामला नंदानगर का है जहां सीधी जिले की एक 17 वर्षीय छात्रा किराये के मकान में रहकर नर्सिंग का अध्ययन कर रही थी। उसका पढ़ाई पूरी होने पर घर वापस जाने की तैयारी कर रही थी। शुक्रवार को उसने पीथमपुर के दोस्त से बात की और कहा कि रूम पर रखा चावल,अनाज ले जाएं।
जब शाम 4 बजे उसका दोस्त नंदानगर में रुम पर आया जब रात को खाना खाकर दोनो बात कर ही रहे थें कि रात करीब 11 बजे मकान कपिल जबरन छात्रा के रुम में घुसा उसके साथ मारपीट करने लगा। छात्रा और उसके दोस्त के कपड़े उतार दिए बीयर पीते हुए मोबाईल पर गाने लगाकर छात्रा और उसके दोस्त से डांस करवाया।इसी दौरान अपने नाबलिग बेटे को बुलाकर श्वान पट्टे से पिटाई करवाई। आरोपी ने दोनो का विडियों भी बनाया करीब 5 घंटे तक प्रताड़ित होने के बाद छात्रा ने भागने की कोशिश की तो कपिल ने उसके साथ अश्लील हरकतें भी की। सुबह युवक थाने पहुंचा और पूरी घटना बताई। पुलिस घर पहुंची तो आरोपित नशे में मिला। पुलिस ने पिता.पुत्र को हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया।