ब्रेकिंग
टिमरनी: खेत में पानी दे रहे 22 वर्षीय युवक की करंट लगने से हुई मौत Harda news: कलेक्टर श्री जैन ने मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान Aaj ka rashifal: आज दिनांक 10 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: डीजे वाले बाबू ने प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया, एफआईआर दर्ज कालोनाइजर द्वारा खेतों में प्लाट काट बेचे जा रहे है!  रोका जाए: नगर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन  हरदा पुलिस की सोशल मीडिया एडवाइजरी जारी, नागरिकों से की अपील अवैध ईट भट्टा संचालक: अजनाल नदी भाट परेटिया में नदी किनारे अवैध मिट्टी की खुदाई वर्षों से हो रही, वे... नर्मदा किनारे चल रहे अवैध ईट भट्टा संचालकों के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट, बोले अब गांव में नहीं लगने द... मप्र में आर्मी के लिए 7.5 लाख ट्रक तैयार!  ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टी निरस्त, देश के लिए 24 घंट... हरदा: साहूकारों के दबाव में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी! परिवार में थी शादी, खुशियां म...

Crime News : मकान मालिक ने छात्रा और उसके दोस्त के कपड़े उतरवाये फिल्मी गानों पर डांस कराया और श्वान पटटे से पिटवाया

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर |मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला शहर में हुआ हैं जहां मकान मालिक ने की हैवानियत सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि नशे मे धुत्त मकान मालिक ने छात्रा और उसके दोस्त को निर्वस्त्र किया और उन्हे फिल्मी गानों पर डांस करने को मजबूर किया। इसके बाद श्वान पट्टे से पिटाई करवाई। इधर पुलिस ने मामले की गंभीरता से लेते हुए दोनो आरोपियों को गिरफतार कर लिया है।आरोपियों पर पाॅक्सो एक्ट, छेड़छाड़ और मारपीट का प्रकरण दर्ज हुआ।
शिकायत अनुसार पुलिस ने बताया कि मामला नंदानगर का है जहां सीधी जिले की एक 17 वर्षीय छात्रा किराये के मकान में रहकर नर्सिंग का अध्ययन कर रही थी। उसका पढ़ाई पूरी होने पर घर वापस जाने की तैयारी कर रही थी। शुक्रवार को उसने पीथमपुर के दोस्त से बात की और कहा कि रूम पर रखा चावल,अनाज ले जाएं।
जब शाम 4 बजे उसका दोस्त नंदानगर में रुम पर आया जब रात को खाना खाकर दोनो बात कर ही रहे थें कि रात करीब 11 बजे मकान कपिल जबरन छात्रा के रुम में घुसा उसके साथ मारपीट करने लगा। छात्रा और उसके दोस्त के कपड़े उतार दिए बीयर पीते हुए मोबाईल पर गाने लगाकर छात्रा और उसके दोस्त से डांस करवाया।इसी दौरान अपने नाबलिग बेटे को बुलाकर श्वान पट्टे से पिटाई करवाई। आरोपी ने दोनो का विडियों भी बनाया करीब 5 घंटे तक प्रताड़ित होने के बाद छात्रा ने भागने की कोशिश की तो कपिल ने उसके साथ अश्लील हरकतें भी की। सुबह युवक थाने पहुंचा और पूरी घटना बताई। पुलिस घर पहुंची तो आरोपित नशे में मिला। पुलिस ने पिता.पुत्र को हिरासत में लेकर केस दर्ज कर लिया।