MP News: इंदौर की सड़को पर मोबाइल लुटेरो के पीछे नारियल वाला चाकू लेकर दौड़ा कैमरे में कैद हुई घटना !
दिन दहाडे लूट की घटनाएं हो रही, पुलिस अपराध रोक नही पा रही है। ठेले से मोबाईल लूटने वाले दो आरोपी बदमाश मोबाइल लूट कर बाईक से फरार हो रहे और उनके पीछे नारियल वाला युवक नारियल काटने वाल छुरा लेकर दौड़ा|
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। वायरल विडियो में ठेले से मोबाईल लूटने वाले दो आरोपी बदमाश मोबाइल लूट कर बाईक से फरार हो रहे है और उनके पीछे नारियल वाला युवक नारियल काटने वाल छुरा लेकर दौड़ रहा है। इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोग हैरानी से यह सब देख रहे थे। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र के न्यू पलासिया धोबी घाट के पास की है।
घटना 13 फरवरी की है लेकिन वीडियो रविवार को सामने आया है। न्यू पलासिया में पूनम सोलंकी उम्र 26 वर्ष नारियल का ठेला लेकर खड़ा हुआ था। इसी दौरान दो युवक बाइक पर आए और नारियल खरीदने के लिए रुके। पूनम उनके लिए नारियल काटने लगा। दोनो बदमाश अचानक उसका मोबाइल उठाया और बाईक से भागने लगे। पूनम भी आनन फानन में हाथ में नारियल काटने वाला छूरा लेकर उनके पीछे दौड़ा।हाथ में हथियार देख कर लोग हतप्रभ रह गए। टीआई जितेंद्र यादव के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने भावेश गुर्जर निवासी देवनगर और विशाल को गिरफ्तार कर लिया हैं।