ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

MP News: इंदौर की सड़को पर मोबाइल लुटेरो के पीछे नारियल वाला चाकू लेकर दौड़ा कैमरे में कैद हुई घटना !

 दिन दहाडे लूट की घटनाएं हो रही, पुलिस अपराध रोक नही पा रही है। ठेले से मोबाईल लूटने वाले दो आरोपी बदमाश मोबाइल लूट कर बाईक से फरार हो रहे और उनके पीछे नारियल वाला युवक नारियल काटने वाल छुरा लेकर दौड़ा|

- Install Android App -

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर। वायरल विडियो में ठेले से मोबाईल लूटने वाले दो आरोपी बदमाश मोबाइल लूट कर बाईक से फरार हो रहे है और उनके पीछे नारियल वाला युवक नारियल काटने वाल छुरा लेकर दौड़ रहा है। इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोग हैरानी से यह सब देख रहे थे। पुलिस ने दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र के न्यू पलासिया धोबी घाट के पास की है।

घटना 13 फरवरी की है लेकिन वीडियो रविवार को सामने आया है। न्यू पलासिया में पूनम सोलंकी उम्र 26 वर्ष नारियल का ठेला लेकर खड़ा हुआ था। इसी दौरान दो युवक बाइक पर आए और नारियल खरीदने के लिए रुके। पूनम उनके लिए नारियल काटने लगा। दोनो बदमाश अचानक उसका मोबाइल उठाया और बाईक से भागने लगे। पूनम भी आनन फानन में हाथ में नारियल काटने वाला छूरा लेकर उनके पीछे दौड़ा।हाथ में हथियार देख कर लोग हतप्रभ रह गए। टीआई जितेंद्र यादव के मुताबिक इस मामले में पुलिस ने भावेश गुर्जर निवासी देवनगर और विशाल को गिरफ्तार कर लिया हैं।