ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 26 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे टिमरनी: नगर परिषद टिमरनी की बैठक में 79 करोड़ से अधिक का आम बजट हुआ पारित सांसद दुर्गादास उइके के पूर्व प्रतिनिधि की महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी से बवाल, नेता प्रतिपक्ष ... अवधी बोली के प्रचार प्रसार में जुटे प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित अतुल शास्त्री महाराज खेत में बने टप्पर में लगी भीषण आग,घर मे रखा गेहू, चना सहीत घर का सामान जलकर हुआ खाक Ladli Behna Yojana 23th Kist: लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त का इंतजार खत्म! कब आएगी आपके खाते में?... हरदा: विश्व क्षय दिवस पर टीबी मुक्त पंचायतों के सरपंच सचिव हुए सम्मानित Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे हरदा: लोकेश पटेल जामली की बैलजोड़ी ने जीता पहला इनाम 51 हजार और अभिषेक बाता लोरास की बेलजोडी ने दूसर... छात्रा से दोस्त ने किया दुष्कर्म: अपने 2 दोस्तो को भी गंदे काम मे शामिल: नाबलिक छात्रा ने मां के साथ...

Damoh News : दमोह की हिंदू लड़की बेंगलुरु में लव जिहाद का शिकार हुई

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मप्र.| दमोह की एक हिंदू लड़की बेंगलुरु में नौकरी करने गई वह लव जिहाद का शिकार हुई। युवती ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना के तहत एक निजी कंपनी में नौकरी करने के लिए बेंगलुरु गई थी।

नौकरी के दौरान सभी कुछ ठीक-ठाक चल रहा था। उसी कंपनी में कार्य करने वाले एक राजीव से उसकी मुलाकात हुई। यह मुलाकात धीरे-धीरे प्यार में बदल गई। राजीव व्यवहार एवं  चाल-चलन से युवती को एक अच्छा व्यक्ति नजर आया वह उसके साथ जीवनसाथी के रूप में रहने की भी तैयारी कर रही थी|

युवती हुई  लव जिहाद की शिकार

युवती को एक दिन उसे अचानक यह पता चला कि उक्त युवक तो उसके साथ यह सब दिखावा कर रहा है और वह लव जिहाद की शिकार हो चुकी है। उसे जब जानकारी मिली कि असम के रहने वाले इस राजीव नाम के युवक का सही नाम उमर फारूक है और वह इसे धोखा दे रहा है।

- Install Android App -

वीडियो और फोटो भी वह वायरल करने की धमकी

युवती ने धीरे-धीरे जब लड़के से दूरी बनाना शुरू की तो उसे धमकियां और शारीरिक प्रताड़ना मिलने लगी। किसी तरह वह मौका पाकर बेंगलुरु से दमोह वापस आ गई तो दमोह आने के बाद भी उमर फारूक ने उसे मानसिक प्रताड़ित करना प्रारंभ कर दिया। युवती के द्वारा पुलिस को बताया कि उसके साथ लिए गए वीडियो और फोटो भी वह वायरल करने की धमकी दे रहा है।

युवक ने ताबीज पहना कर किया वशीकरण 

युवती ने आरोप लगाया कि लव जिहाद के शिकार के दौरान आरोपी युवक द्वारा उसे एक ताबीज पहना कर वशीकरण भी किया गया था। उस ताबीज के अंदर अरबी भाषा में कुछ लिखा हुआ है इस मामले को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने भी पुलिस से एक अन्य मामला दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को पकड़ने के लिए गई है।