ब्रेकिंग
CM मोहन यादव , मध्यप्रदेश मिनी पंजाब कहे जाने वाले हरदा जिले में खाद के लिए महिला पुरुष सभी लगे लाइन... मोहन यादव सरकार ने खिलाड़ियों को बनाया लखपति ट्रंप की मेक इन अमेरिका नीति से मेक इन इंडिया’ को कोई बड़ा खतरा नहीं एआई से आने वाले पांच सालों में खत्म हो जाएंगी 80 फीसदी नौकरियां संयुक्त राष्ट्र संघ को हुए 80 साल, क्यों अमेरिका की चलती हैं दादागिरी एनकाउंटर में मारा गया PLFI सुप्रीमो, 15 लाख का था इनाम घोषित हरदा खंडवा: प्रशासन की लापरवाही अनदेखी प्रतिदिन हो रहे हादसे, अब सर्व समाज सहित विभिन्न सामाजिक संग... सारनी की यूनिट नंबर 10 ने लगातार 150 दिन तक किया विद्युत उत्पादन भारत फिलीपींस जल्द असर दिखाने वाले प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाएंगे : पीएम मोदी ड्रग्स कांड के इंटरनेशनल कनेक्शन का खुलासा

हंडिया: हंडिया को नगर परिषद बनाने की मांग फिर उठी ग्रामीणों ने नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय से की मुलाकात, सौंपा ज्ञापन

हंडिया।मध्य प्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीया ग्राम राता तलाई में कृषि मंत्री कमल पटेल के काका के  घर शोक संवेदनाएं व्यक्त करने के लिए जा रहे थे इस दौरान हंडिया के लोगों द्वारा शाम सात बजे रिद्धनाथ मंदिर के सामने हाईवे पर स्वागत किया गया।इस दौरान जनपद सदस्य मंजू प्रभु दयाल धनगर के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में एक आवेदन देकर हंडिया को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की मांग रखी।

- Install Android App -

जिसमें बताया गया कि हंडिया एक धार्मिक नगरी है और ग्राम पंचायत है इस कारण विकास कार्य नहीं होते हैं और महीने में दो बार बड़ी मात्रा में श्रद्धालु अमावस्या और पूर्णिमा को नर्मदा स्नान करने हंडिया में पहुंचते हैं उनके सुविधा और व्यवस्था करने में पंचायत असमर्थ रहती है।इसलिए हंडिया को नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की मांग रखी गई और हंडिया तहसील मुख्यालय होने के बाद भी यहां पर बालिकाओं के लिए कॉलेज की सुविधा नहीं होने से हंडिया क्षेत्र के बालक बालिकाओं को दूर पढ़ाई करने के लिए जाना पड़ता है।

जिसमें कई बार लड़कियां पढ़ाई से वंचित रह जाती है इसलिए हंडिया जनपद सदस्य मंजू प्रभु दयाल धनगर ने लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी से मांग रखी है की हंडिया को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाए इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता अंवतिका प्रशाद तिवारी,राधेश्याम डुडी विजय सावनेर,पप्पू धनगर,जय किशन धनगर,राहुल खत्री सुनील वर्मा,पन्नालाल प्रजापती,राहुल सोनकर सहित कई लोग मौजूद थे।