ब्रेकिंग
क्षेत्रवासियों व कांग्रेस जनों द्वारा धूमधाम से मनाया हरदा विधायक डॉ. दोगने का जन्मोत्सव, मां नर्मदा... हंडिया: बस स्टैंड चौराहा अतिक्रमण की चपेट में अब तो जाम की बन रही स्थिति , तहसीलदार और ग्राम पंचायत ... मऊगंज: ASI की हत्या, तहसीलदार के हाथ पैर तोड़े, घटना पर सीएम सख्त हमलावरो पर कठोर कार्रवाई के दिए आ... मप्र :  आसमान में छाये बादल मौसम में आया बदलाव, एक दर्जन जिलों में हो सकती है बारिश ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में आधी रात मे लगी आग : 150 से अधिक लोगो को बाहर निकाल कर बचाया एआर रहमान को सीने में दर्द के बाद अस्पताल में किया भर्ती,  वकीलो के चक्काजाम के दौरान आम लोगो की भी हुई फजीहत! वकीलों ने टी आईं और उनके ड्राईवर को पीटा। वकीलों... हरदा. नपा तत्कालीन सीएमओ सहित दो अन्य पर सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज, नपा से ठेकेदार की निर्माण कार... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 मार्च 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे BHRC ग्रुप हरदा: तीन चार साल से घुटनों के दर्द से परेशान बुजुर्ग शारदा बाई का आयुष्मान योजना के तहत ...

Sirali: ग्राम रामपुरी के छात्रों का भविष्य अंधकारमय ,प्रभारी प्राचार्य की अनदेखी स्कूल में फैली अव्यवस्था 

सिराली। एक और शासन गरीब पिछड़े वर्ग की शिक्षा के लिए हर संभव कोशिश कर सभी आवश्यक सुविधाएं दे रही है जिससे छात्र-छात्राओं की सभी आवश्यकताओं की पूर्ति की जा सके। सर्व शिक्षा अभियान के तहत सब पढ़े सब बढ़े के विपरीत वहीं स्कूलों में व्यवस्था संचालन के जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते शासकीय स्कूल बंद होने की कगार पर पहुंच रहे हैं।

जानकारी के अनुसार बावड़िया ग्राम पंचायत के गांव रामपुरी स्थित प्राथमिक शाला में व्यवस्थाओं की दुर्दशा के चलते छात्र स्कूल नहीं पहुंच पा रहे। शाला में कक्षा 1 से 5 तक मात्र 12 छात्र छात्राएं दर्ज है। बुधवार को इस प्रतिनिधि के शाला पहुंचने पर 11:40 बजे शाला में उपस्थित दो छात्र झाड़ू लगाकर सफाई कर रहे थे। शाला में उपस्थित अतिथि शिक्षिका ने बताया कि उक्त स्कूल में शिक्षक रामनारायण मालवीय पदस्थ हैं वह अतिथि के तौर पर कार्य देखती हैं और शिक्षक सिराली में जन शिक्षक का कार्य देखते हैं उन्होंने स्कूल आने का समय सुबह 10:00 बजे का बताया और कहा कि छात्र अभी नहीं आ रहे। इधर स्कूल के अंदर दोनों कक्ष खाली और बाहर स्कूल के बरामदे में पानी भरा था। विद्यालय का शौचालय भी क्षतिग्रस्त और दरवाजे टूट रहे हैं। शाला की बाउंड्री बाल पूरी तरह से टूटी हुई है।

- Install Android App -

मालूम हो कि ग्राम के संपन्न किसानों के बच्चे निजी विद्यालयों में सिराली जाकर शिक्षा ग्रहण करते हैं वही गरीब, पिछड़े, मजदूर तबके के बच्चे सरकारी स्कूलों पर निर्भर है जिनमें व्यवस्थाओं के अभाव से अरुचि रहने के कारण स्कूलों में छात्रों की संख्या नगण्य हो रही है।

इस संबंध में बीआरसी रमेश पटेल ने बताया कि रामपुरी प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक रामनारायण मालवीय को प्रभारी सहायक जन शिक्षक का कार्य सौपा गया है। शाला में शासन स्तर से मद प्राप्त होने पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराया जाएगा।