देवास : जमीन को लेकर विवाद में लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं। थोड़े से स्वार्थ के चलते सारे रिश्तो को ताक में रखकर उन्हे सिर्फ वह जमीन का टुकड़ा नजर आता हैं जिले के वानांचल में पीपलमाटी के नयापुरा में जमीन विवाद इतना बड़ा कि अपने ही चचेरे ममेरे भाईयो ने युवक की लकड़ी से पीट पीट कर हत्या कर दी। घटना गुरुवार सुबह की है। युवक को चाचा और बुआ के लड़कों ने लकड़ी से पीटा सिर पर गंभीर चोट आने से मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर उदयनगर पुलिस पहुंची और पंचनामा बनाया। शव को P.M. के लिए उदयनगर अस्पताल पहुंचाया। दोनो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।
ब्रेकिंग