बागेश्वर धाम : दीवार गिरने से महिला श्रद्धालु की मौत गुरु पूर्णिमा के लिए धीरेंद्र शास्त्री ने की यह अपील
गुरु पूर्णिमा मनाने जुट रहे श्रद्धालु बागेश्वर धाम के पास धर्मशाला में सो रहे थे। इसी दौरान भारी बारिश के कारण अचानक दीवार भरभराकर गिर पड़ी और मलबे में कुछ लोग दब गए और एक महिला की मौत हो गई।ज्ञात हो की 3 जुलाई को भी हुआ था एक हादसा जिसमे टेन्ट गिरने से एक मौत हुई थी।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छतरपुर। जिले के विश्व प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में मंगलवार की सुबह एक और हादसा हो गया।
अचानक गिरी दिवार महिला की मौत
विगत दिनो से हो रही बारिश के कारण मंगलवार की सुबह सुबह धर्मशाला की एक दीवार अचानक गिरने से मिर्जापुर निवासी एक महिला श्रद्धालु अनिता देवी की मौत हो गई। हादसे में 10 से ज्यादा लोग घायल है, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
गुरु पूर्णिमा मनाने आ रहे श्रद्धालु
बता दे, 10 जुलाई को गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया जाना है और इसके लिए देशभर से श्रद्धालु बागेश्वर धाम में जुट रहे हैं। भारी भीड़ के बीच धीरेंद्र शास्त्री ने अपील की है कि भक्त बागेश्वर धाम न आएं और अपने घरों से ही गुरु पूर्णिमा पर्व मनाएं।
घायलो का अस्पताल मे चल रहा इलाज
जानकारी के मुताबिक, घायलों में मिर्जापुर क्षेत्र के लोग शामिल हैं। ये सभी छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित एक होम स्टे में ठहरे थे। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी श्रद्धालुओं को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। घटना को लेकर राजनगर एसडीएम प्रशांत अग्रवाल ने बताया की दीवार गिरने के हादसे में एक महिला की मौत हो गई है कुछ लोग घायल भी हुए हैं।