टिमरनी| महामंडलेश्वर ओंकारदास महाराज ने प्रयागराज में आयोजित कुंभ में अपने शिष्य मनोहरदास को भादूगांव राम-जानकी मंदिर गोमुख मठ का नया उत्तराधिकारी घोषित किया है। खाकी अखाड़ा, निर्मोही अखाड़ा, दिगंबर अखाड़ा, तेरह भाई त्यागी, चतुर संप्रदाय, डकोर खालसा, पहाड़ी बाबा गोमुख मठ के मनोहरदास महाराज खालसा, मोर कुटी खालसा, सुदामा कुटी, लाल तुरंगी खालसा आदि संत संप्रदायों की उपस्थिति में 19 जनवरी को अभिजित मुहूर्त में दोपहर 12 बजे काठिया बारह भाई डांडिया खालसा कुंभ खाकी अखाड़ा निर्वाणी के अंतर्गत शिष्य मनोहरदास कठिया को चादर ओढ़ाकर अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया। जो नए महंत के रूप में गोमुख मठ के नए मठाधीश होंगे।
ब्रेकिंग